इमलिया खड़ई ग्राम के बीच में बहने वाली शक्कर नदी में पुल निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग की टीम ने गत दिवस शुरुआती सर्वे किया लोक निर्माण सेतु विभाग टीम में शामिल अनुविभागीय अधिकारी आरके जैन ने इमलिया खड़ई ग्राम के बीच पुल निर्माण की शुरुआती सर्वे रिपोर्ट केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को सौंपने शक्कर नदी पर पहुंचकर नाप जोख किया जिसमें नदी की कुल चौड़ाई 160 मीटर एवं ऊंचाई 6 मीटर नापी गई है लोक निर्माण सेतु विभाग के अनुविभागीय अधिकारी आर के जैन ने बताया कि नदी के दोनों ओर प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़के हैं जहां एक ओर शाहपुर खेरी प्रधानमंत्री सड़क इमलिया तक है तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री सड़क खड़ई तक है ऐसे में स्वीकृति लेने के बाद ही लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य किया जाएगा अभी शुरुआती सर्वे में लोक निर्माण सेतु विभाग द्वारा अनुमानित एस्टीमेट तैयार कर ग्रामीण एवं पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल को सोपा दिया जावेगा लोक निर्माण सेतु विभाग के सर्वे के दौरान जिला पंचायत सदस्य सीताराम नामदेव, इमलिया ग्राम सरपंच डोरीलाल लोधी सहित ग्रामीणों की उपस्थिति रही लोक निर्माण विभाग की शुरुआती सर्वे में ग्रामीणों को खुशी चीचली ब्लाक के अंतर्गत इमलिया और खड़ाई के बीच बहने वाली शक्कर नदी पर लंबे समय से 25 ग्रामों के ग्रामीण पुल की मांग कर रहे हैं पुल न बनने के कारण रोजाना स्कूली बच्चे शिक्षक बुजुर्ग पेंशनधारी,मरीज एवं 25 ग्रामों के ग्रामीण नाव से जान से जोखिम भरा सफर करते हैं अब लोक निर्माण क्षेत्र विभाग द्वारा शुरुआती सर्वे से लोगों में खुशी छा गई है ग्रामीणों को मानना है की स्कूली छात्र-छात्राओं शिक्षकों एवं ग्रामीणों को जहां एक ओर नाव से छुटकारा मिलेगा वही आमगांव बड़ा की दूरी 22 किलोमीटर से घटकर सिर्फ 8 किलोमीटर हो जावेगी इनका कहना है 25 ग्राम पंचायत का प्रस्ताव कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल एवं तेंदूखेड़ा विधायक विश्वनाथ पटेल को दिया जा चुका है ग्रामीण लंबे समय से मांग कर रहे हैं की शुरुआती सर्वे से ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गई है अरुण ममार पिपरिया कृषक पूरे क्षेत्र के ग्रामीण सिर्फ इमलिया पुल की मांग कर रहे हैं 15 से 20 गांव के ग्रामीण उक्त पुल निर्माण न होने के कारण भारी परेशानियों में है पुल निर्माण होने से ग्रामीणों की समस्या हल होगी अभिषेक गुप्ता व्यवसाई