नमस्कार साथियों मैं निकेत अवधिया नरसिंहपुर से नरसिंहपुर जिले में नगर पालिका परिषद की स्थिति बेहद ही खराब व धूमिल होती नजर आ रही है यहां पर आम नागरिक को किसी भी तरह की योजना लाभ नहीं मिल पा रहा है और ना ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है वह केवल चक्कर और चक्कर ही काटते रह जाते हैं पर अधिकारी अफसर मौन और आंखें बंद कर बैठे रहते हैं वहीं अगर पालिका कर्मचारियों की बात करें तो वह भी दलाल बनकर काम करवा लेते हैं और नहीं अगर सफाई कर्मी प्लंबर व अन्य कर्मियों की बात करें तो वह भी अपने कार्य पर अब नहीं जा रहे हैं कारण पूछने पर पता चला कि विगत चार से पांच माह तक वेतन न होने के कारण वह अभी काम से नहीं जा रहे हैं जिस वजह से आम नागरिक नगर वासी जगह-जगह दिख रहे फैल रहे कचरे से परेशान रहते हैं कुछ नगर पालिका की मशीनों द्वारा फिलहाल में कचरा उठाने का कार्य किया जा रहा है परंतु नालियों चौक रहती हैं इस वजह से बीमारियां भी फैलती हैं वहीं अगर नागरिकों की बात करें तो हर रोज कचरा गाड़ी कूड़ा लेने के लिए आई थी हर रोज सुबह झाड़ू भी लगाई जाती थी एवं हफ्ते में दो बार नालियां भी साथ हो रही थी परंतु कुछ माह से यह सभी कार्य बंद चल रहे हैं