जमीन जायदाद के मूल्य के लिए गाइडलाइन तय की जाने के लिए आम नागरिकों से सुझाव और आपत्ति मांगी गई है पर अजूबा यह कि 9 मार्च की शाम प्रेस रिलीज जारी होती है कि आपत्ति सुझाव देने की अंतिम तारीख 10 मार्च रविवार है । खास बात क्या रविवार को दफ्तर खुले रहेंगे, आम व्यक्ति यह भलीभांति जानता है।