नमस्कार साथियों मैं निकेत अवधिया कल कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल जी का नगर आगमन रहा जिसमें सारे कार्यक्रम के बाद वह जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर एक मरीज के शिकायत पर हड्डी विशेषज्ञ डॉक्टर रजनीश जैन को कारण बताओं नोटिस दिया गया वह उचित कार्रवाई करने का आदेश सिविल सर्जन को दिया गया जहां पर माननीय कलेक्टर साहिब शीतला पटले जी की उपस्थिति रही एवं जिला चिकित्सालय में उचित व्यवस्थाएं व मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया गये ताकि किसी भी तरह की दिक्कत किसी भी परिजन व मरीज को ना हो सके।
