आज विनायक व्यायामशाला सहकारी समिति मर्यादित नरसिंहपुर में माननीय श्री कैलाश जी सोनी राज्य सभा सांसद के मुख्य आतिथ्य में सांसद निधि से प्राप्त राशि रु,5 लाख का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकम का शुभारम्भ पूजन से किया गया। मुख्य अतिथि श्री सोनी जी का स्वागत एवं सम्मान सुदर्शन वैद्य अध्यक्ष, एस, के, चतुर्वेदी सचिव, शंकरलाल राय कोषाध्यक्ष, संचालक द्वय वीरेंद्र राय एवं लालजी यादव, पूर्व अध्यक्ष रमेश साहू, बाबाराय,निजामुद्दीन खान, अशोक मराठा, गणेश प्रजापति, प्रवीण यादव सहित सभी ने किया। स्वागत भाषण सुदर्शन वैद्य द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने व्यायाम का महत्व बताते हुए सभी नव युवकों से नियमित व्यायाम करने का आव्हान किया, एवं व्यायाम शाला का पुरातन इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इस महान कार्य हेतु दान देने वाले विनायक राव जी का स्मरण किया। इस अवसर पर डा, हरगोविंद पटेल महामंत्री भाजपा, ई, प्रताप पटेल, शब्बीर उस्मानी, कमलेश पटेल, नीलकमल जैन, संतोष चौकसे, शुभम श्रीवास्तव, अखिलेश ज्योतिषी, सहित सभी वरिष्ठ जन की उपस्थिति उल्लेखनीय रहीकार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन एस,के, चतुर्वेदी सचिव विनायक व्यायामशाला सहकारी समिति द्वारा सम्पन्न हुआ।