जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत आमगांव बड़ा में पशु चिकित्सालय होने के बाद भी गोवंशों की मौत लगातार बनी हुई है जिसके चलते एक अल्प गौ वंश की मौत हो चुकी है इससे पहले भी कई गौवंशों की मौत इलाज के अभाव में हो चुकी है कई बार शिकायत शासन प्रशासन से भी रखी गई है निरंतर पशु चिकित्सालय न खोलने के कारण समय पर गौवंश को इलाज नहीं मिल पाता समय पर इलाज न मिलने के कारण गोवंश की मौत होने से प्रशासन के ऊपर सवालिया निशान उठ रहे हैं कि यदि समय रहते गौ वंशों को उचित इलाज मिले तो शायद वह समय के पहले मोक्ष धाम में ना पहुंच पाए इसी तारंभय में पुरानी गुढ मंडी आमगांव बड़ा में अल्प आयु गोवंश का मौत का कारण केवल आमगांव बड़ा पशु चिकित्सालय होने के बाद न खुलने का कारण है सरकार की मंसा अनुसार गौ वंश की सेवा के लिए ऐंबुलेंस उपलब्ध कराई गई है परंतु वही सेवा के अनुसार एक आम व्यक्ति द्वारा सेवा शुल्क के रूप में डेढ़ सौ रुपए की सेवा शुल्क देनी पड़ी ग्रामीणों का कहना है कि आवारा गौवंशों को यहां छोड़ जाता है और पालतू जानवरों को भी छोड़कर अपनी जिम्मेदारियां से पीछे हट जाते हैं यदि गोवंश दुधारू हों तो उसके कई पशु मालिक सामने आते हैं लेकिन यदि वही गौवंश आवारा है तो उसको कई प्रतारणाओं का सामना करना पड़ता है हालांकि क्षेत्र में कई गौशालाएं बनी हुई है परंतु सुचारू रूप से नहीं चल पा रही इसके चलते गौवंशो को दर दर भटकने के लिए बेवस होना पड रहा है