नमस्कार साथियों मैं निकेत अवधिया नरसिंहपुर से नरसिंहपुर मोबाइल वाणी पर आप सभी का स्वागत करता हूं किसानों को गेहूं व चने के पंजीयन के लिए होना पड़ रहा है बेहद परेशान। बताया गया है कि 28 फरवरी को पूरे दिन साइट नहीं चली व आज 29 फरवरी को भी साइट नहीं चल रही है। इसके कारण किसान परेशान है जबकि आखिरी तारीख 1मार्च है।