नमस्कार साथियों मैं निकेत अवधिया नरसिंहपुर से आप सभी का फिर से स्वागत करता हूं नरसिंहपुर मोबाइल वाणी पर दोस्तों मैं आज बात कर रहा हूं एक ऐसे पक्षी के बारे में जो आसमान में ऊंची उड़ान उड़ने के लिए बना है जिसका नाम वाज (ईगल) है इसकी उड़ान को शायद ही कोई रोक सकता है इसमें ऐसी-ऐसी खासियत है की दोस्तों जब- जब हम सुनते हैं तो दिल एक नई उमंग नई जोश से भर आता है दोस्तों हम सभी ने सुना होगा कि वह एक मात्र पक्षी है जो अपना खोसला कांटों से बुनता है तो इसके बचपन की परवरिश ही कांटों में होती है दोस्तों एक वाज अपनी जिंदगी 70 से 80 साल तक जी सकता है लेकिन उसकी जिंदगी ठीक 40 साल के बाद रुक जाती है तब यह उसके लिए एक ट्रांसफॉर्म का समय होता है कि वह वहीं रुक कर अपनी मौत का इंतजार कर ले या अपने आप को थोड़ा तकलीफ देकर बदलकर एक नया जीवन ले और 80 साल ओर जीले। तभी वह अपने आप को तकलीफ देकर अपने में एक नया बदलाव लाता है और एक नए जीवन की शुरुआत कर एक कंफर्ट जोन को पता है जो कि उसके लिए एक नेचरली है दोस्तों वाज से हमें यह सीखने को मिलता है कि अगर हम अपनी जिंदगी में भी अगर कठिनाइयों को जी रहे हैं तो फिर आगे कंफर्ट जोन जरूर मिलेगा और अगर अभी कंफर्ट जोन को जी रहे हैं तो तकलीफे आगे आएंगे ही आएंगे।