नमस्कार साथियों मैं निकट अवड़िया नरसिंहपुर जिला से आप सभी का स्वागत करता हूं दोस्तों नरसिंहपुर जिले में काफी माह से एक समस्या जो आम नागरिको के लिए बनी हुई है वह है जिले में चौराहों पर एवं सड़कों के किनारे फैल रहा कचरा जिस पर किसी भी नगर पालिका अधिकारी सीएमओ या नगर पालिका अध्यक्ष का ध्यान नहीं है नहीं कचरा बल्कि नही नालियों की उचित साफ-सफाई की जाती है जिस वजह से नालियां दूषित होने से गंदगी एवं बीमारियां भी फैलती हैं रास्ते पर कचरा होने की वजह से व्यापारी वर्ग भी इसकी शिकायत नगर पालिका में करते-करते थक जाते हैं परंतु कोई सुनवाई नहीं होती है नगर पालिका में सफाई कर्मियों से बात करने पर पता चलता है काफी माह से वेटन नहीं मिलने से ट्रस्ट है जिस वजह से वह भी काम सही ढंग से नहीं करते हैं ना ही सड़कों पर झाड़ू लगाई जाती है वह मजबूरी बस अगर काम करते हैं तो किसी अधिकारी या अध्यक्ष के कहने पर ही करते हैं जिसका मेहनत का कुछ उन्हें बाद में मिल जाता है। आगे उनका कहना यही है कि उनकी भी कोई सुनवाई नगर पालिका में नहीं होती है जिसके लिए बच्चे अपने वेतन के लिए भटकते हुए रहते हैं मेरा कहना ऐसे में यही है कि नगर पालिका अध्यक्ष सीएमओ साहब कलेक्टर साहिब शीतला पटले जी व मध्य प्रदेश सरकार इन सारी समस्याओं को ध्यान में रखकर सुधार करें। धन्यवाद