पत्रकार सूरक्षा कानून एवं पत्रकार हितों से जुड़ी अन्य मांगों को लेकर नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से भोपाल तक पैदल यात्रा निकाली जा रही है,जिसमे नरसिंहपुर के पत्रकार ललित श्रीवास्तव एवं ताराचंद्र पटेल भोपाल तक पैदल यात्रा करेंगे तत्पश्चात मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मध्यप्रदेश के पत्रकारों हेतु आवश्यक एवं अनिवार्य मांगों से अवगत कराएंगे। इस यात्रा मे अलग अलग नगरों के अनेक पत्रकार साथी भी क्रमशः एक नगर से दूसरे नगर तक सहयात्री के रूप मे सम्मिलित होंगे, साथ ही अनेक नगरों के पत्रकार साथी एवं सामाजिक संगठन सामूहिक रूप से पत्रकार अधिकार यात्रा का स्वागत करेंगे। यह यात्रा नरसिंहपुर के गाँधी चौक से 1 मार्च दोपहर 11 बजे प्रारंभ होगी जहाँ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं परिष्ठ पत्रकारों के उद्बोधन के पश्चात दोनों पत्रकार ललित श्रीवास्तव एवं ताराचंद्र पटेल के साथ नरसिंहपुर के अनेक पत्रकार साथी करेली नगर तक यात्रा मे शामिल होंगे यात्रा नरसिंहपुर जिला मुख्यालय से होते हुए करेली, बरमान, राजमार्ग, तेंदुखेडा, गाडरवारा, सालीचौका, बनखेडी, पिपरिया, सोभापुर, सोहागपुर, बाबई, होशंगाबाद होते हुए भोपाल रवाना होगी। एवं 12 मार्च को भोपाल पहुंचेगी। पत्रकार अधिकार यात्रा समिति द्वारा समस्त प्रदेश के पत्रकार साथियों एवं सामाजिक सगठनों से इस यात्रा मे सहयोग एवं पत्रकार हितों की मांगों का समर्थन करने की अपील की है।