आज सर्व स्वर्णकार महिला महासंगठन नरसिंहपुर के द्वारा नरसिंहपुर गायत्री मंदिर परिसर में सुहागलों का कार्यक्रम आयोजित किया गया स टीवीद्भावना एवं सामाजिक एकता को बढ़ाने के उद्देश्य से किए गए उक्त आयोजन में नरसिंहपुर नगर के अलावा आसपास के क्षेत्र से भी मातृशक्ति ने बढ़कर हिस्सा लिया जिसमें आमगांव गोटेगांव डांगीढाना बरमान करेली आदि स्थानों की महिलाओं ने उपस्थित होकर समाज को एक सूत्र में बांधने का संकल्प लिया आमगांव से कल्पना सोनी ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनो से समाजिक एकता मजबूत होती हैं गोटेगांव से आयी अंजनी सोनी पार्षद और कल्पना सोनी ने गोटेगांव मे भी संगठन को बनाने का संकल्प लिया सभी ने मिलकर सुहागलों की पूजा कर भोजन प्रसादी ग्रहण की श्रीमती शशि सोनी श्रीमती अर्चना सुरेंद्र सोनी श्रीमती संगीता सोनी श्रीमती विभा सोनी श्रीमती लता सोनी श्रीमती श्रद्धा सोनी श्रीमती अर्चना सोनी श्रीमती प्रियंका सोनी आदि का विशेष योगदान रहा नगर अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका दीपेंद्र सोनी ने सभी का आभार किया उक्ताशय की जानकारी इंजीनियर निशा सोनी के द्वारा दी गई