मध्य प्रदेश राज्य के नरसिंहपुर जिला से हमारे संवाददाता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र पटेल से साक्षात्कार लिया। देवेंद्र पटेल ने बताया कि सरकार किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देने से पीछे हट रही है, जबकि लाखों-करोड़ों रुपए उद्योगपतियों का माफ कर रही है। सरकार की आयात - निर्यात नीति दोषपूर्ण है।महंगाई का सूचकांक सिर्फ अन्न हो ही क्यों माना जा रहा है ?बाकी अन्य चीजों के भी तो दाम बढ़ रहे हैं।क्या सिर्फ गेहूं का दाम बढ़ जाएगा तो देश में विपत्ति आ जाएगी ?गरीबों को सरकार मुफ्त राशन दे ही रही है और समृद्ध वर्ग को गेहूं , सोयाबीन , दाल,इत्यादि की कीमतों में वृद्धि होने से कोई फर्क नही पड़ेगा।देवेंद्र पटेल किसानों को मिलने वाली सब्सिडी और अनुदान के पक्षधर नही हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।