दोस्तों आज का दिन बाद ही खास है क्योंकि आज अरुणाचल प्रदेश का स्थापना दिवस है दोस्तों यह भारत देश की हिमालय की गोद में बस एक छोटा राज्य अरुणाचल प्रदेश है जो यहां की वादियां सफेद बर्फ की चादर ओढ़ कर अनेको खूबसूरतीयों के साथ स्थित है यह प्रदेश अनेकों रीति रिवाज परंपराओं का केंद्रीय भी माना जाता है जो किसी और भी ज्यादा खास बना देता है यही वजह है कि हर साल आने को पर्यटक यहां घूमने को आते हैं