मां नर्मदा में घाटों के किनारे जगह-जगह गंदगी का फैलाव श्रद्वालुजनों द्वारा निरंतर ही किया जा रहा है। एक ओर जहां सरकार साफ सफाई अभियान चलाकर देश को स्वच्छ बनाने का प्रयास कर रही है, वहीं लोग इस/में अपनी जनभागीदारी न दिखाते हुए गंदगी फैला रहे हैं। मां नर्मदा के बरमान घाट पर जगह-जगह इस तरह के नजारे दिखाई देना आम है। प्रशासन के सख्त निर्देशों को भी इन पर कोई असर नहीं दिखाई दे रह नागरिकों में जागरूकता जरूरी वहां निवास कर रहे दिनेश, राहुल, मनोज ने बताया कि हम यहां पर आने वाले श्रद्घालुओं से गंदगी फैलाने के लिए मना करते हैं तो कुछ तो मान जाते हैं लेकिन कुछ नहीं मानते। नहाते समय लोग साबुन का अधिकतर प्रयोग करते हैं और पालीथिन फेंक जाते हैं जो विचरण कर रहे मवेशी भी खाते हैं। आदेश की उड़ रही धज्जिया और साबुन, डिटर्जेन्ट, वाहन धोने जैसे कार्य नित्य किये जा रहे हैं इससे नर्मदा नदी प्रदूषित हो रही है। वहीं श्रद्घालुओं का कहना है कि लोगों को आदेशों का पालन कराने के लिये प्रशासन को सजग रहना चाहिये। इसके लिये आवश्यक है कि स्थल पर प्रशासन ध्यान दे और गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई करे। इसके लिये सभी को जागरूक होना भी जरूरी है। Posted By