आमगांव बड़ा ग्राम में मां नर्मदा जयंती की तैयारीया जोरो पर चल रही है इसी तारतम में स्थानीय ग्राम देवता शिव जी के मंदिर पर लोधी मित्र मंडली द्वारा नर्मदा जयंती पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है फौजी वॉरियर्स टीम के ट्रेनर सूरज सिंह लोधी ने बताया ग्राम देवता शिव जी के मंदिर में शिव जी की प्रतिमा पर रंग रोगन कर मंदिर सीढ़ी निर्माण सहित परिसर की साफ सफाई की जा रही है इस अवसर पर मां नर्मदा बरमान तक पैदल चलने वाले नर्मदा भक्तों को पानी की टैंकर से पानी की व्यवस्था की जाएगी उन्होंने बताया बाउंड्री बाल की रंगाई पुताई सहित शिवजी की प्रतिमा पर रंग रोगन पेंटर देवेंद्र ठाकुर मोहद द्वारा किया जा रहा है लोधी मित्र मंडली फौजी वॉरियर्स टीम ट्रेनर सूरज सिंह लोधी घनश्याम सिंह लोधी रंजीत लोधी नितिन लोधी भागवत लोधी प्रभात, संजय लोधी छोटू लोधी उपस्थित थे