आमगांव बड़ा एक तरफ सरकार लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने की दावा कर रही है परंतु जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है करेली तहसील अंतर्गत ग्राम आमगांव बड़ा में वार्ड क्रमांक 17 के रहवासियों को नल जल योजना में शामिल नहीं किया गया है जिससे एकमात्र हैंडपंप पर निर्भर है वार्ड क्रमांक 17 में लगे इस एकमात्र हैंडपंप से खारा पानी 3 वर्षों से निकल रहा है बावजूद इसके पी एच ई विभाग एवं पंचायत प्रशासन लापरवाह बना हुआ है जिसके कारण वार्ड क्रमांक 17 के रहवासी बरसों से इस खारे पानी को पीने मजबूर हैं जिसकी शिकायत कई बार वार्ड वासियों ने पंचायत प्रशासन को कर दी गई है बावजूद इसके गंभीर पानी की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है चाय फट जाती है और दाल नहीं चुरती वार्ड की महिलाओं का कहना है कि हैंडपंप के खारे पानी से बहुत परेशान है रोजाना पानी की समस्या घर के काम छोड़कर भटकना पड़ता है उन्होंने बताया इस हैंड पंप के खारे पानी की बनी चाय फट जाती है और घर में दाल चुरती नहीं है जिसके कारण रहवासियों को समिति के हैंड पंप से पानी लाना पड़ता है