ग्राम के रामघाट के समीप इंदिरा कॉलोनी के वाशिंदे पंचायती सुविधाओं के मोहताज बने हुए हैं स्थिति यह है कि इस मोहल्ले के रहवासियों को रामघाट में जमे गंदे पानी की बदबू से कई महीनो से परेशान है बावजूद इसके स्थानीय जन समस्याओं पर पंचायत उदासीन बनी हुई है मोबाइल वाणी ने इस संबंध में चेक डैम का जमा पानी बन रहा बीमारियों का कारण बना खबर पर संज्ञान लेकर पंचायत ने 3 फरवरी को स्टॉप डैम में हैमर मशीन चलाकर लगभग 2 फीट लंबा चौड़ा दो जगह से काटकर ऊपर का गंदा पानी तो निकाल दिया परंतु नीचे की गंदगी साफ नहीं की जिससे रामघाट में जमा पानी की गंदगी से उठने वाली बदबू अभी तक जस की तस बनी है वही मजबूत स्टॉप डैम को तोड़ने से स्थानीय नागरिकों में रोष बना हुआ है उनका कहना है कि पंचायत ने शॉर्टकट तरीके से हैमर मशीन चलाकर मजबूत डैम को क्षतिग्रस्त कर दिया है