कई वर्षों से प्रशासन की उदासीनता के कारण आमगांव बड़ा करेली सड़क मार्ग पर दर्जन भर से ज्यादा  सूखे वृक्ष सीना तानकर खड़े हैं जो गिर कर कभी भी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर सकते हैं कई बार तेज हवाओं से इन पेड़ों की डंगाल टूटकर सड़क पर गिर जाते हैं डगालों से कई बार वाहन चालक बाल-बाल बचे हैं  और पेड़ गिरने से कई बार सड़क मार्ग बाधित हुआ है  परंतु इस गंभीर समस्या पर प्रशासनिक अधिकारियों ने कभी ध्यान नहीं दिया   दर्जनभर से ज्यादा सूखे पेड़ अब  गिरे तब गिरे की स्थिति में है जिससे यहां से गुजरने वाले यात्री वाहन चालकों  इन सूखे पेड़ों की चपेट में आने का डर  सता रहा है रोजाना इस अति व्यस्ततम मार्गो से यात्री वाहन सहित स्कूली वाहन आवाजाही करते हैं करेली आमगांव सड़क में खड़े सूखे पेड़  गिरकर कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं