90 दिन की फसल का बीमा, गन्ना 365 दिन खेत में पर योजना से बाहर नरसिंहपुर जिले के किसान चाहते हैं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में गन्ने को शामिल करे सरकार नरसिंहपुर । बृजेश शर्मा । समूचे मध्य प्रदेश की कुल गन्ना उत्पादन का 60 फीसदी से ज्यादा गन्ना नरसिंहपुर जिले में पैदा होता है । यहां गन्ने का रकबा 65000 हेक्टेयर है पर किसानों को अफसोस यह है खरीफ की फसल हो या रबी की । 90 या 110- 120 दिन में आने वाली मूंग , उड़द, गेहूं चने की फसल का तो बीमा सरकार करती है लेकिन खेत में जो फसल 365 दिन लगी रहती है, साल भर में आती है उसे फसल को योजना से बाहर रखा गया है । सरकार किसान हितैषी है। किसान के बेटे सरकार चला रहे हैं तो उन्हें किसान का दर्द मालूम तो होगा ही । उन्हें गन्ने की फसल को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल करना चाहिए।