आमगांव बड़ा अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व जहां पूरे देश के मंदिर परिसर एवं मंदिरों को पहुंचने वाली सड़के गंदगी मुक्त हो गई है वही ग्राम का प्रमुख खेरापति मंदिर बायपास सड़क पहुंच मार्ग नालियों की निकली गंदगी से सजा हुआ है ज्ञात होवे कि बायपास सड़क से लगी नालियों की गंदगी पंचायत के सफाई कर्मियों ने तो 1 महीने पूर्व साफ कर दी परंतु नालियों की गंदगी को सड़क के ऊपर रखे 1 महीना गुजर गया बावजूद इसके पंचायती कचरा वाहन नहीं ले गया जिससे खेड़ापति मंदिर जाने वाली महिलाओं को भारी परेशानी हो रही है उनका कहना है नालियों की गंदगी रखी होने के कारण सड़क की चौड़ाई कम हो गई है गन्ने सीजन चालू है गन्ने की ट्राली निकलते समय गंदी नालियों का कचरा रखा होने के कारण उन्हें जगह नहीं बचती कि वह निकल सके टू व्हीलर फोर व्हीलर वाहन भी ओवरटेक करने में भारी दिक्कत कर रहे हैं कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है बावजूद इसके पंचायत प्रशासन लापरवाह बना हुआ है