आमगांव बड़ा*/ स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने के लिए शासन प्रशासन बड़े-बड़े दाबे कर रहा है परंतु जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमगांव बड़ा की स्वास्थ्य सुविधाओं से 40 ग्रामों के लोग निर्भर हैं परंतु वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सकों एवं स्टाफ नर्स,ड्रेसर, की कमी से जूझ रहा है स्थिति यह रहती है कि हफ्ते के तीन दिन कोई भी चिकित्सक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर नहीं रहता प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमगांव बड़ा में वैसे तो रिकार्डो में चिकित्सक डॉक्टर आदित्य नेमा पदस्थ हैं परंतु ड्यूटी बरमान की निभा रहे हैं वही आयुर्वेदिक डॉक्टर जयराम रमेश हफ्ते में तीन दिन बाहर की ड्यूटी पर तैनात रहते हैं इन तीन दिनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आमगांव बड़ा बिना चिकित्सक के चलता है