बघौरा और खड़ई के बीच नदी पर रोज करते हैं नॉव से आना जाना चीचली ब्लाक के अंतर्गत बघौरा और खड़ई के बीच के बहने वाली शक्कर नदी पर लंबे समय से 25 ग्रामों में ग्रामीण पुल की मांग कर रहे हैं पुल न बनने के कारण रोजाना स्कूली बच्चे ,शिक्षक, बुजुर्ग पेंशनधारी, एवं 25 ग्रामों ग्रामीण नाव से जान जोखिम भरा सफर करते हैं ग्रामीणों का कहना है प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से कई बार गुहार लगाने के बावजूद इमलिया और खड़ई के बीच बहने वाली शक्कर नदी पर पुल का निर्माण नहीं किया जा रहा है लिहाजा ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है आमगांव बड़ा सरकारी अस्पताल पहुंचने के लिए भी उनको इस नदी को पार करना पड़ता है कई बार नाव से नदी पार करते-करते मरीजों और गर्भवती महिलाओं ने जान गवा दी है नावों मैं नहीं लाईफ जैकेट बघौरा और खड़ई के बीच शक्कर नदी मे परंपरागत नावे बिना सुरक्षा संसाधनों के बेखोफ नदियों में तैर रही है प्रशासनिक उदासीनता के चलते नदी पार करने वाली नावों से यात्रियों पर जान का खतरा मंडरा रहा है रोजाना इन नावों से वाहन चालक अपने वाहन रखकर यात्रियों के साथ बैठते हैं नदी में नाव अधिक वजन के कारण अनियंत्रित होकर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है