ग्राम आमगांव बड़ा आसपास बिजली कटौती का असर दिनचर्या के साथ किसानी पर भी पड़ रहा है स्थिति यह है कि क्षेत्र में बिजली आने जाने का कोई निर्धारित शेड्यूल नहीं है आपूर्ति के समय बिजली बार-बार टपिंग होती है खास तौर पर ग्राम के कई स्थानों में जर्जर विद्युत तारों से बिजली सप्लाई की जा रही है जो हवा के मामूली झोंको से टकराकर स्पार्किंग फाल्ट हो रहे हैं उन फाल्ट को सुधारने लाइनमैन घंटा परमिट ले लेते हैं जिससे विद्युत व्यवस्था चरमराई है उपभोक्ताओं ने निर्वात आपूर्ति किए जाने की मांग की है