आमगांव बड़ा क्षेत्र के विभिन्न गांव के किसानो की गेहूं की फसल पीली पत्ती रोग की चपेट में है। फसल में फैल रहे इस रोग से किसान ¨चतित हैं। बताया गया है कि गेहूं की बुवाई को एक माह हो गया है पीली पत्ती का रोग जोर पकड़ने लगा है। किसान पीली पत्ती की रोकथाम के लिए उपायों की तलाश कर रहे हैं।क्षेत्र के कई गांवों में गेहूं की फसल की पत्तियां पीली पड़ने लगी है। इसे लेकर किसान परेशान हैं। किसान कहते हैं कि उन्होंने समय पर बिजाई की, पानी दिया उपयुक्त खाद डाला बावजूद इसके गेहूं के पत्ते पीले पड़ने से उनके होश उड़ गए हैं। किसानों को यह ¨चता सता रही है कि कहीं आगे चलकर यह रोग ज्यादा न फैल जाए। कृषि विभाग आमगांव बड़ा क्षेत्र के गेहूं का निरीक्षण कर उचित सलाह दे