प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बहुप्रतीक्षित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले खंड का उद्घाटन किया। 1,386 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का पहला खंड 246 किलोमीटर लंबा है। दिल्ली-दौसा-लालसोट के बीच का यह खंड दिल्ली से जयपुर की यात्रा को आसान करेगा। इसके बनने के बाद दिल्ली से जयपुर का पांच घंटे का सफर महज साढ़े तीन घंटे में पूरा हो सकेगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) और भारत के सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के परिणामस्वरूप, परिवहन विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार ने अब तक 54,42,267 वाहनों का पंजीकरण रद्द किया है। जिसमें 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल, सीएनजी वाहन शामिल हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
सोशल मीडिया पर जानकारियों का जंजाल इतना बड़ा है कि कभी-कभी ये तय कर पाना मुश्किल हो जाता है कि कौन सी जानकारी पर यकीन करें और किसे छोड़ दें। फिलहाल बीएसएनएल के कुछ ग्राहकों को ऐसे मैसेज पहुंच रहे हैं , जिसमें दावा किया जा रहा है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ने आपकी केवाईसी को सस्पेंड कर दिया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है। हिमनद झीलों के कारण आने वाली बाढ़ से भारत में 30 लाख लोगों को खतरा है,जो दुनिया में इससे प्रभावित हो सकने वाले लोगों की सर्वाधिक संख्या है। एक नए अध्ययन में यह दावा किया गया है।ब्रिटेन के ‘न्यूकैसल यूनिवर्सिटी’ के वैज्ञानिकों के नेतृत्व वाली एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने यह अध्ययन किया है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लाखों युवा इसके लिए रोजाना अलग-अलग वेबसाइट्स और अखबारों को खंगालते हैं। कई बार सोशल मीडिया या फिर किसी फर्जी वेबसाइट के चक्कर मे फंस जाते हैं. जो नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पैसे लूट लेती हैं।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें
दुनियाभर के 110 देशों में मंकीपॉक्स संक्रमण के फैलने की पुष्टि हो चुकी है। गौरतलब है कि अब तक इसके 85 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने मंकीपॉक्स को एक नया नाम दिया गया है, डब्लूएचओ ने घोषणा की है कि भेदभाव और कलंक से निपटने में मदद करने के लिए इस बीमारी को अब "एमपॉक्स" के नाम से जाना जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें