जनसंख्या के साथ ही भारत पर कूड़े का बोझ भी बढ़ता जा रहा है।  भारत में  विश्व का 13 प्रतिशत कूड़ा भारत में उत्पादित हो रहा है। चिंता की बात यह है कि देश में कुल उत्पादित कूड़े में से सिर्फ 28 प्रतिशत का ही निस्तारण हो पा रहा है।हालांकि, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत स्किल काउंसिल फॉर ग्रीन जॉब्स और सत्व कंसल्टिंग ने जेपी मॉर्गन के साथ ग्रीन जॉब पर जो रिपोर्ट तैयार की है, वह इन चुनौतियों के बीच नौकरियों की राह भी दिखा रही है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सीजीएल (टी-1) परीक्षा 2022 का रिजल्‍ट नौ फरवरी 2023 को घोषित कर दिया गया। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी अगले चरण की परीक्षा के लिए पात्र हैं, जो 27 अप्रैल से 4 मई 2023 के बीच हुई। सोशल मीडिया पर इस तरह दावा किया जा रहा है, मगर यह झूठा है। पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी शेयर करते लिखा कि सीजीएल परीक्षा 2022 के परिणाम के दावा वाले यह वायरल दस्‍तावेज फेक है। एसएससी ने इस तरह का कोई परिणाम जारी नहीं किया है। पीआईबी फैक्‍ट चेक ट्विटर हैंडल पर परीक्षा परिणाम संबंधी अधिकृत लिंक भी शेयर किया गया है। लिंक में जानकारी दी गई है कि सीजीएल परीक्षा 2022 के टियर-1 का परिणाम नौ फरवरी को घोषित कर दिया गया। इसके बाद टियर- II कंप्यूटर परीक्षा दो मार्च से सात मार्च के बीच हुई।साथियों अगर आपके पास भी ऐसा कोई भ्रामक ख़बर आता है,तो उसके बारे में जनता को जागरूक करें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फ़ोन में अभी दबाए नंबर 3 .

भारत में लगातार कोविड-19 के सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। आज यानी 14 मई 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 15,515 के आसपास बनी हुई है। 13 मई 2023 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 16,498 थी, जबकि 12 मई को इनकी संख्या 18,009 दर्ज की गई थी। केरल अभी भी सक्रिय मामलों के मामले में सबसे ऊपर है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

राजगोपाल पी.व्ही.को मिला जापान मे निवानो शांति पुरस्कार

Transcript Unavailable.

सोशल मीडिया पर जहाँ कई जरुरी जानकारियां मिलती है वहीं भ्रामक खबरों की भी भरमार रहती है। ऐसा ही एक खबर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार जिनके परिवार में बेटियां हैं उन्हें 'कन्या सुमंगला योजना' के तहत हर महीने ₹4,500 रुपये दे रही है। ऐसे में इसका लाभ पाने के लिए आज ही आवेदन करें। यह दावा  सरकारी व्लॉग [Sarkari Vlog ] नामक यूट्यूब चैनल के एक वीडियो में किया गया है।  वायरल इस खबर की सच्चाई जब पीआईबी की तरफ से जांची और परखी गई तो पाया गया कि यह खबर फेक हैं एवं सच्चाई से इस खबर का कोई वास्ता नही है। जिसके बाद पीआईबी ने ट्वीट कर के कहा गया कि सरकार की तरफ से इस तरह की कोई योजना नहीं है। ऐसे में इस तरह की खबरों पर भरोसा ना करें। साथियों अगर आपके पास भी ऐसा कोई भ्रामक ख़बर आता है,तो उसके बारे में जनता को जागरूक करें. अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.

पंचायत तीसरी नही पहली सरकार है - श्री सुनिल कुमार सचिव भारत सरकार

पूरी दुनिया सहित भारत में भी फिर से कोरोना के मामलों में हल्का उछाल देखने को मिला है. इसी के बीच एक वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि जानलेवा महामारी को देखते हुए भारत सरकार अगले महीने यानी मई से पूरे देश में फिर से लॉकडाउन लगाने जा रही है.  हम सभी ने कोरोना के समय की भयावहता महसूस की है. लॉकडाउन के समय को याद कर आज भी हम और आप सिहर उठते हैं.दरअसल, 'Daily Trending News' नाम के एक यूट्यूब चैनल ने अपने एक वीडियो में दावा किया है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण केंद्र सरकार एक बार फिर से अगले महीने यानी मई से पूरे देश में लॉकडाउन लगा सकती है. इस न्यूज़ को और भी कई यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया स्पेसेज पर शेयर किया गया है. इसके बाद यह वायरल हो गया.  पीआईबी ने जब इस वीडियो का फैक्ट-चेक किया और इसे फर्जी और भ्रामक बताया है. इसे आगे शेयर करने से बचना चाहिए. उसने लोगों से यह भी अपील की है कि इस तरह के वीडियो से अफवाहें फैलती हैं और ऐसे मैसेज को आगे न बढ़ाया करें।साथियों अगर आपके पास भी ऐसा कोई भ्रामक ख़बर आता है,तो उसके बारे में जनता को जागरूक करें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फ़ोन में अभी दबाए नंबर 3

गर्मी अपनी हदें पार करने को आतुर है, खासकर पूर्वी भारत के कुछ राज्य लू या हीटवेव की चपेट में हैं। वहीं देश के अन्य इलाकों में तापमान में उछाल देखें तो पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य और पूर्वी भारत के कई हिस्सों, गुजरात और महाराष्ट्र के आंतरिक हिस्सों, रायलसीमा तथा भारत के पूर्वी प्रायद्वीप के अलग-अलग इलाकों में अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस की छलांग मार रहा है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के तापमान की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 12 से 25 डिग्री सेल्सियस, पूर्वोत्तर भारत और भारतीय द्वीपों का अधिकतम तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस को छू रहा है, देश के इन हिस्सों को छोड़कर बाकी इलाकों में अधिकतम तापमान 35 से 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों और भारतीय प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री सेल्सियस ऊपर है। चढ़ते पारे ने देश के कुछ हिस्सों को गर्म हवाओं के आगोश में ले लिया है। इन हिस्सों में पश्चिम बंगाल में गंगा के अलग-अलग इलाकों में पिछले नौ दिनों से लू का सितम जारी है। वहीं बिहार में पिछले छह दिनों से, ओडिशा में पिछले तीन दिनों से और पूर्वी उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से लोग लू का प्रकोप झेल रहे हैं। वहीं देश के कुछ हिस्सों में गर्मी से राहत के भी संकेत है, मौसम विभाग की मानें तो आज यानी, 20 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मूसलाधार बारिश तथा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। आज उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने के साथ ओलावृष्टि और बिजली गिरने के आसार हैं। वहीं आज उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं के साथ छीटें पड़ने तथा वज्रपात की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने आज पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की गति के साथ हवाएं चलने, गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। आज बिहार और पश्चिम बंगाल में गंगा के अलग-अलग हिस्सों में भीषण लू का सितम जारी रहेगा तथा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में भी लोगों को लू के थपेड़े झेलने पड़ेगे। वहीं आज ओडिशा और झारखंड के कुछ इलाकों में भी लोगों को लू के प्रकोप से दो चार होने की आशंका है।

मार्च के दूसरे पखवाड़े और अप्रैल के शुरुआती दिनों में बारिश व ओलावृष्टि की वजह से दलहन के उत्पादन में कमी आने की आशंका है। यही वजह है कि कम उत्पादन का दाल कीमतों पर असर न पड़े, इसके लिए सरकारी प्रयास शुरू हो गए हैं। इसके लिए सबसे पहले दाल व्यापारियों और मिलरों पर नकेल कसी जा रही है। शनिवार 15 अप्रैल 2023 को इंदौर में केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने दाल व्यापारियों की बैठक ली।