नमस्कार, आज मंगलवार 23 जनवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। __ सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश में माहौल उत्सव की तरह रहा। मंदिरों में दिनभर पूजा अर्चना होती रही और शाम को ज्यादातर इलाकों में दीपावली की तरह माहौल रहा। उज्जैन के महाकाल मंदिर में जहां एक लाख दिए जलाए गए तो वहीं इंदौर के प्रसिद्ध पित्र पर्वत पर इस अवसर पर 21000 दिए जलाए गए। लोगों ने अपने घरों में भी दीपक जलाए और आतिशबाजी की। राजनेता भी इसमें पीछे नहीं रहे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इसे एक बड़ी जीत बताया और कहा कि 500 वर्ष बाद भगवान राम अपनी नगरी लौट पाए हैं वहीं प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने भोपाल के कार्यालय में धार्मिक आयोजन भी किए। आम लोगों के मुताबिक यह भले ही एक धार्मिक तौर पर महत्वपूर्ण दिन रहा हो लेकिन इसका राजनीति पर प्रभाव पड़ना भी तय नजर आ रहा है। __अयोध्या में 22 जनवरी को राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर देशभर में हिंदू धर्म के लोगों में जश्न का माहौल है। ग्राहकों ने बड़े शुभ मुहूर्त में खरीदी करने के लिए बड़े पैमाने पर बुकिंग कराई। वहीं, महिलाओं ने शुभ मुहूर्त को ऐतिहासिक बनाने के लिए अपने पतियों की सहमति से डिलीवरी डेट से पहले ही ऑपरेशन कराकर बच्चों को जन्म दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश के इंदौर में अभिजीत मुहुर्त में इंदौर में दो सौ से ज्यादा डिलीवरी हुई। __राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर माहौल व्यापार के लिहाज से भी जोरदार रहा। इंदौर जिले की ही बात करें तो यहां करीब 35 करोड रुपए के वाहनों की बिक्री हुई। यहां तकरीबन 1800 नए वाहन खरीदे गए हैं। इनमें तकरीबन 1500 कर और 300 दो पहिया वाहन शामिल है। आरटीओ की जानकारी के मुताबिक इंदौर में अब तक 30 लाख से अधिक वाहनों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है ऐसे में इस शहर में आबादी के लिहाज से वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो वायु प्रदूषण को लेकर चिंतित भी करती है। __मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राम मंदिर निर्माण पर हुए आयोजन को राजनीतिक मंच बनाने का आरोप लगाते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा है कि राम मंदिर पर राजनीति धार्मिक स्वतंत्रता और सनातनी परंपराओं के साथ खिलवाड़ है। __ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को गुना जिले के दौरे पर थे। सिंधिया यहां विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने जिला कलेक्टर और एसपी को मंच फटकारा। सिंधिया ने जिले के कलेक्टर और एसपी को जनता के सामने फटकार लगा दी। दरअसल, सिंधिया जैसे ही मंच पर बोलने के लिए उन्हें एसपी और कलेक्टर मंच पर दिखाई नहीं दिए। सिंधिया इस बात से नाराज हो गए। कहा जा रहा है कि सिंधिया को पहले भी शिकायत मिली थी कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में कई प्रशासनिक अधिकारी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप के ज़रिए अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। और एक सामुदायिक मीडिया के नाते हम आपसे उम्मीद करते हैं कि एक नागरिक के तौर पर अपनी बात खुल करेंगे। सुनते रहिए मोबाइल वाणी
नमस्कार, आज सोमवार 22 जनवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। __ देशभर की तरह मध्य प्रदेश में भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर उत्सव जैसा माहौल है शहरों में कई धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राज्य की सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है वहीं सरकारी कर्मचारियों के लिए आधे दिन का अवकाश रखा गया है। वही इंदौर भोपाल और उज्जैन जैसे शहरों में सुरक्षा की विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया गया है यानी इस दिन प्रदेश में सभी मदिरा दुकान बंद रहेंगी। __ राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन को लोग अपनी जिंदगी के लिए खास बनाना चाहते हैं। प्रदेश के ज्यादातर अस्पतालों में इस समय प्रसूताएं चाहती हैं कि उनके बच्चे का जन्म 22 जनवरी को ही हो और इसके लिए वह डॉक्टर पर लगातार दबाव बना रही हैं। इंदौर जिले में कई डॉक्टरों ने इस बारे में जानकारी दी है हालांकि उनका कहना है कि महिलाओं को ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि बच्चों का जन्म उसके तय समय पर ही हो तब स्थितियां काबू में रहती हैं अन्यथा यह जान के लिए खतरा भी साबित हो सकता है। इंदौर की डॉक्टर सविता चौहान ने बताया की कई परिवार ऐसे हैं जो सामान्य डिलीवरी के लक्षणों के बावजूद बच्चे का जन्म ऑपरेशन से करवाना चाहते हैं जो कि बेहद खतरनाक है। डॉक्टर चौहान के मुताबिक हर बच्चा अपने तय समय पर ही जन्म लेता है उसके जन्म की समय में छेड़छाड़ करना प्रकृति से छेड़छाड़ करने जैसा है। __ मध्य प्रदेश शाहिद देशभर के किसानों के लिए एक चिंता की खबर है उन्हें आने वाले दिनों में मौसम संबंधी सूचनाओं प्राप्त नहीं होगी। केंद्र सरकार ने देशभर की 200 कृषि मौसम विज्ञान इकाइयों को बंद करने का फैसला किया है इकाइयां में मध्य प्रदेश की 13 इकाइयां भी शामिल हैं। इसके बाद किसानों के लिए मौसम की जानकारियां हासिल करना बेहद मुश्किल होगा। इन इकाइयों के बंद होने से तकरीबन 400 कर्मचारी अधिकारी बेरोजगार हो जाएंगे। __ ठंड का मौसम जहां खत्म होने की ओर माना जा रहा है ऐसे में मध्य प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में सबसे तेज ठंड पड़ रही है।मध्यप्रदेश में रविवार को भी कड़ाके की ठंड रही। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शीतलहर जैसे हालात रहे। लोग बर्फीली हवाओं से ठिठुरते नजर आए। रविवार को इंदौर जबलपुर ग्वालियर और भोपाल में ठंडी हवाएं चलती रही। प्रदेश में सबसे ठंडा मौसम रीवा में महसूस हुआ जहां दिन का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया इसके अलावा रायसेन में 18.4 डिग्री सेल्सियस और टीकमगढ़ में 19 डिग्री सेल्सियस तथा खजुराहो में 19. 2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में तेज़ ठंड होगी। दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप कौन से विषयों में ज्यादा रुचि रखते हैं और उनसे जुड़ीं खबरें जानना चाहतें हैं इस पर भी बोलें। वहीं आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। हम मानते हैं कि जब आप एक नागरिक के तौर पर अपनी बात खुल कर बोलेंगे तो बदलेगा... सुनते रहिए मोबाइल वाणी
नमस्कार, आज शुक्रवार 19 जनवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। ___ लोगों को अचानक हार्ट अटैक के मामले पिछले कुछ दिनों में काफ़ी बढ़े हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर से भी लगातार इसी तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं। यहां से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक छात्र की कोचिंग क्लास में बैठे-बैठे मौत हो गई। छात्र की पहचान 18 वर्षीय राजा के रूप में हुई है। वह बुधवार 17 जनवरी को कोचिंग क्लास में बेंच पर बैठे-बैठे नीचे गिर गया। राजा के दोस्त उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इंदौर की भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक, राजा सर्वानंद नगर में किराए के मकान में रहता था। ___ मध्य प्रदेश की वरिष्ठ आईएएस वीरा राणा को प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है। अभी तक वीरा राणा सिर्फ अतिरिक्त प्रभार पर थीं। हालांकि, 48 दिन प्रभार संभालने के बाद अब उन्हें मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है। वह मध्य प्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव बनीं हैं और 30 साल बाद किसी महिला को प्रदेश का कमान मिला है। ___ केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मध्य प्रदेश के IAS अधिकारी अनय द्विवेदी की सीएम डॉ. मोहन यादव से शिकायत की है। कुलस्ते का आरोप है कि आईएएस द्विवेदी ने उनके रिश्तेदार अधिकारी के साथ अभद्रता की और उन्हें जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित किया।आईएएस अधिकारी अनय द्विवेदी पूर्व विद्युत वितरण क्षेत्र कंपनी जबलपुर में एमडी के पद पर हैं। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बहनोई अशोक धुर्वे पूर्व विद्युत वितरण क्षेत्र कंपनी में अधिकारी हैं। फग्गन सिंह कुलस्ते का आरोप है कि आईएएस द्विवेदी ने अशोक को जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया है। ____ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित श्रीकृष्ण चेतना विचार मंच के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपना संबोधन यदुवंश और भगवान श्रीकृष्ण पर केंद्रित रखा। सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा, 'मैं बाबा महाकाल की नगरी से आता हूं। हम लोगों का रिश्ता शब्दों से ज्यादा भाव का है। माता सीता की जन्मस्थली पर आकर हाथ जोड़कर आप सभी का प्रणाम करता हूं। बिहार के इस पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं। मैं आपको बार-बार प्रणाम करता हूं।लोकतंत्र को सच्चे अर्थ में जिंदा रखने में आपकी बड़ी भूमिका है। हम अपनी भूमिका को समझते हैं।' दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप कौन से विषयों में ज्यादा रुचि रखते हैं और उनसे जुड़ीं खबरें जानना चाहतें हैं इस पर भी बोंले। वहीं आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। हम मानते हैं कि जब आप एक नागरिक के तौर पर अपनी बात खुल कर बोलेंगे तो बदलेगा...
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों से हो रही लगातार बारिश और बादल फटने की घटनाओं से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में भूस्खलन और बादल फटने की वजह से 21 लोगों की जानें चली गई हैं, जबकि अभी भी कई लोगों के इसमें फंसे होने की आशंका है। शिमला शहर के समरहिल इलाके में शिव मंदिर में भूस्खलन की वजह से मलबे में से अभी 9 लाशें बरामद कर ली गई हैं।
केंद्र सरकार के भारतीय डाकघर अधिनियम में प्रस्तावित सुधार से कर्मचारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक सुरक्षा के हित में डाक पार्सल खोलने की अनुमति मिल जाएगी. इसके अलावा अधिकारियों को शुल्क चोरी का संदेह होने पर उन्हें संबंधित अधिकारियों को भेजने की शक्ति भी दी गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भारत में डॉक्टरों के लिए पहली बार इंटरनेट मीडिया दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसमें राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने कहा है कि डॉक्टर इंटरनेट मीडिया पर मरीजों की जानकारी पोस्ट न करें। एनएमसी ने आरएमपी यानि रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर के लिए हाल ही में जारी पेशेवर आचरण संबंधी नियम में कहा है कि डॉक्टरों को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इंटरनेट मीडिया पर लाइक, फॉलोअर्स बढ़ाने की होड़ में शामिल होने से बचना चाहिए।एनएमसी द्वारा दो अगस्त को अधिसूचित नियमों में कहा गया कि डॉक्टरों को इंटरनेट मीडिया पर मरीजों के इलाज की चर्चा नहीं करनी चाहिए।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
किसानों की आय बढ़ाने के लिए पारंपरिक कृषि में किसानों को सहयोग के अलावा केंद्र सरकार उन्हें नई राह भी दिखा रही है। इस दिशा में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने ऐसी फसल पर काम शुरू किया है, जो न सिर्फ परती भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाएगी, बल्कि किसानों की आय बढ़ाने में भी मदद करेगी। दरअसल, यह खेती कांटा रहित कैक्टस की है, जिसका फल खाने में उपयोग होता है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
इन दिनों सोशल मिडिया पर एक वायरल संदेश में दावा किया जा रहा है कि सरकार ने कथित तौर पर चैट की निगरानी के लिए नए व्हाट्सएप दिशानिर्देश जारी किए हैं। वायरल संदेश में दावा किया गया है कि यदि टिक तीन नीले टिक में बदल जाते हैं तो इसका मतलब है कि चैट सरकार की नजर में है। दो नीले और एक लाल टिक का मतलब है कि सरकार यूजर्स के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।