नमस्कार, आज शुक्रवार 19 जनवरी है, मोबाइल वाणी पर आपका स्वागत है। सुनिए मध्यप्रदेश की आज की जरूरी खबरें। ___ लोगों को अचानक हार्ट अटैक के मामले पिछले कुछ दिनों में काफ़ी बढ़े हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर से भी लगातार इसी तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं। यहां से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक छात्र की कोचिंग क्लास में बैठे-बैठे मौत हो गई। छात्र की पहचान 18 वर्षीय राजा के रूप में हुई है। वह बुधवार 17 जनवरी को कोचिंग क्लास में बेंच पर बैठे-बैठे नीचे गिर गया। राजा के दोस्त उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इंदौर की भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक, राजा सर्वानंद नगर में किराए के मकान में रहता था। ___ मध्य प्रदेश की वरिष्ठ आईएएस वीरा राणा को प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है। अभी तक वीरा राणा सिर्फ अतिरिक्त प्रभार पर थीं। हालांकि, 48 दिन प्रभार संभालने के बाद अब उन्हें मुख्य सचिव नियुक्त कर दिया गया है। वह मध्य प्रदेश की दूसरी महिला मुख्य सचिव बनीं हैं और 30 साल बाद किसी महिला को प्रदेश का कमान मिला है। ___ केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मध्य प्रदेश के IAS अधिकारी अनय द्विवेदी की सीएम डॉ. मोहन यादव से शिकायत की है। कुलस्ते का आरोप है कि आईएएस द्विवेदी ने उनके रिश्तेदार अधिकारी के साथ अभद्रता की और उन्हें जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित किया।आईएएस अधिकारी अनय द्विवेदी पूर्व विद्युत वितरण क्षेत्र कंपनी जबलपुर में एमडी के पद पर हैं। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बहनोई अशोक धुर्वे पूर्व विद्युत वितरण क्षेत्र कंपनी में अधिकारी हैं। फग्गन सिंह कुलस्ते का आरोप है कि आईएएस द्विवेदी ने अशोक को जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया है। ____ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित श्रीकृष्ण चेतना विचार मंच के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपना संबोधन यदुवंश और भगवान श्रीकृष्ण पर केंद्रित रखा। सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा, 'मैं बाबा महाकाल की नगरी से आता हूं। हम लोगों का रिश्ता शब्दों से ज्यादा भाव का है। माता सीता की जन्मस्थली पर आकर हाथ जोड़कर आप सभी का प्रणाम करता हूं। बिहार के इस पवित्र धरती को प्रणाम करता हूं। मैं आपको बार-बार प्रणाम करता हूं।लोकतंत्र को सच्चे अर्थ में जिंदा रखने में आपकी बड़ी भूमिका है। हम अपनी भूमिका को समझते हैं।' दोस्तों, आप मोबाइल वाणी पर प्रस्तुत मध्य प्रदेश के इन अहम समाचारों को लेकर क्या सोचते हैं हमें ज़रूर बताएं, आप मोबाइल वाणी की ऐप अपनी राय रिकार्ड कर सकते हैं या फिर अपने फोन से तीन नंबर का बटन दबाएं। इसके अलावा आप कौन से विषयों में ज्यादा रुचि रखते हैं और उनसे जुड़ीं खबरें जानना चाहतें हैं इस पर भी बोंले। वहीं आप अपने इलाके की खबरों को भी हमसे साझा करें, हम इन खबरों को मंच जरूर देंगे। हम मानते हैं कि जब आप एक नागरिक के तौर पर अपनी बात खुल कर बोलेंगे तो बदलेगा...