कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सीजीएल (टी-1) परीक्षा 2022 का रिजल्ट नौ फरवरी 2023 को घोषित कर दिया गया। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी अगले चरण की परीक्षा के लिए पात्र हैं, जो 27 अप्रैल से 4 मई 2023 के बीच हुई। सोशल मीडिया पर इस तरह दावा किया जा रहा है, मगर यह झूठा है। पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर हैंडल से यह जानकारी शेयर करते लिखा कि सीजीएल परीक्षा 2022 के परिणाम के दावा वाले यह वायरल दस्तावेज फेक है। एसएससी ने इस तरह का कोई परिणाम जारी नहीं किया है। पीआईबी फैक्ट चेक ट्विटर हैंडल पर परीक्षा परिणाम संबंधी अधिकृत लिंक भी शेयर किया गया है। लिंक में जानकारी दी गई है कि सीजीएल परीक्षा 2022 के टियर-1 का परिणाम नौ फरवरी को घोषित कर दिया गया। इसके बाद टियर- II कंप्यूटर परीक्षा दो मार्च से सात मार्च के बीच हुई।साथियों अगर आपके पास भी ऐसा कोई भ्रामक ख़बर आता है,तो उसके बारे में जनता को जागरूक करें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फ़ोन में अभी दबाए नंबर 3 .