हरियाणा: मेवात बना साइबर ठगी का नया हब; पुलिस बनकर डरा धमकाने में माहिर हैं शातिर, हर उम्र के लोग शामिल साइबर ठगी के क्षेत्र में मेवात अब नया हब बन गया है। चार बड़े शहरों और इनके आसपास गांवों में साइबर ठगी के छोटे-छोटे गिरोह तैयार हो रहे हैं, जो लोगों के पास वीडियो कॉल कर अश्लील क्लिप बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का गैरकानूनी धंधा चला रहे हैं। गूगल से फोन नंबरों को उठाकर ट्रूकॉलर एप पर इनमें ईमेल आईडी चेक की जाती है। ... फिर होती थी फोटो की अश्लील मिक्सिंग इसके बाद ईमेल आईडी के पासवर्ड के तौर पर मोबाइल नंबर या फिर नाम के कुछ अक्षरों के जरिये उसके पासवर्ड तक भी पहुंच जाते हैं और फिर ईमेल में सेंधमारी कर निजी फोटो और डाटा उठाकर उसकी अश्लील वीडियो के साथ मिक्सिंग बनाकर फिर ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू कर देते हैं। शातिर ठग पैसे ऐंठने के लिए यूट्यूबर और पुलिस बनकर भी डराने धमकाने में माहिर हैं। ज्यादातर लोग तो बदनामी के डर से पुलिस तक शिकायत लेकर भी नहीं पहुंच रहे हैं।