सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट 2024 से आव्रजन के लिए स्वचालित क्लियरेंस और पासपोर्ट मुक्त होने के लिए तैयार है। इसकी घोषणा सिंगापुर की संचार मंत्री जोसेफिन टिओ ने पार्लियामेंट के सत्र के दौरान की।इस दौरान देश के आव्रजन अधिनियम से जुड़े कई बदलाव पारित किए गए। अधिकारियों ने बताया कि यात्री अब केवल बायोमेट्रिक डेटा का इस्तेमाल करके पासपोर्ट के बिना सिंगापुर में घूम सकेंगे।