राजस्थान इलेक्शन: विधानसभा चुनाव की अंतिम तैयारियों में जुटा आयोग, उम्मीदवारों के लिए जारी की ये जरूरी गाइड लाइन, राजस्थान में विधान सभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग एक्टिव हो गया है. आयोग की तरफ से दो बड़ी अपडेट आई हैं, जोकि वोटरों और प्रत्याशियों के लिए जरूरी हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता सूचियों को अपडेट करने का काम किया जा रहा है. इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के संबंध में द्वितीय विशेष रिव्यू कार्यक्रम चलाया जा रहा है.