हिमाचल कुल्लू:- लगातार बारिश से व्यास नदी में जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कुल्लू के आखाड़ा बाजार में नदी किनारे बनाई पार्किंग से खड़ी कार वह गई. इसी नदी पर मंडी में पड़ने बाले पंडोह डैम के गेट खोल दिए हैं। जिससे मंडी और कांगड़ा में नदी उफान पर रहेगी।