नई गाँव में बिजली की समस्या सामने आई है यहाँ पर रहने वाले लोगों ने अपने खुद के पैसे एकत्रित करके बिजली के खम्बे के लिए खर्च किए और बिजली के खम्बे लगवाएं लेकिन समस्या यह है की एक क्यक्ति जिनका नाम जफरुद्दीन पुत्र असरु इनका खेत सडक के निकट है जो सडक के करीब बिजली के खम्बे को गाड़ने में बाधा डाल रहा है, ग्रामीणों के समझाने पर भी उनकी बात नहीं मानता और झगड़ा करने के लिए तैयार रहता है। वह पेसे से एक वकील है और ग्रामीणों पर ही उल्टा केस करने की धमकी देता है। मेरा मोबाइल वाणी से विनम्र निवेदन है की इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो। आवश्य्कता पूर्ण कार्य करें । धन्यवाद।