बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारे दोस्त वसीम सैफी के बड़े भाई इकबाल सरपंच हिरवाडी़ का इंतकाल हो गया है अल्लाह ताला भाई को जन्नतुल फिरदोस में आला से आला मुकाम अता फरमाए और परिवार को सब्र अता फरमाए आमीन