बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रमा से संगीता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आकांक्षा कुमारी से हुई। ये कहती है कि पैतृक संपत्ति में अधिकार मिलना उत्तराधिकार नियम में है। यह कानून 9 सितम्बर 2005 में लाया गया था। लड़कियाँ भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार रखती है। महिलाओं को अपने अधिकार लेने के लिए शिक्षित और सशक्त होना ज़रूरी है