बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रमा से संगीता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से शैलेश्वर से बातचीत कर रही है। ये कहते कि महिलाओं को शिक्षित होना ज़रूरी है। ताकि वो आगे चल कर रोजगार कर सके। महिलाओं के नाम से जमीन रजिस्ट्री होना चाहिए। इससे महिला सशक्त होगी ,बच्चों के भविष्य बनाएगी और भूमि पर खेती बाड़ी कर सकती है