बिहार राज्य के जिला नवादा से संगीता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से सोनाली कुमारी से हुई। सोनाली कुमारी यह बताना चाहती है कि महिला को शिक्षित, सशक्त , जागरूक होना चाहिए तभी वह जमीन पर अधिकार ले पायेगी। महिला को उनके अधिकार के बारे में जानकारी होना चाहिए। अगर महिला को भूमि पर अधिकार मिलने लगेगा तो दहेज़ प्रथा ख़तम हो जाएगा। महिला अगर शिक्षित होगी तो उनको भूमि पर अधिकार मिलेगा। पिता दहेज़ के नाम पर जमीन देने लगेगा।