बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रमा से संगीता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आकांक्षा कुमारी से हुई। ये कहती है कि घर में बेटा और बेटी है तो दोनों को सामान सम्मान मिलना चाहिए। पढ़ाई और खान पान में कोई भेदभाव नहीं रखना चाहिए। पिता की संपत्ति में भी बेटी को अधिकार मिलना चाहिए इससे आगे चल कर दहेज़ प्रथा भी रुक सकती है। इससे महिला आगे की जिंदगी अच्छे से बिता सकती है। ससुराल में भी बहु को संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए। क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि पत्नी से पहले पति की मृत्यु हो जाती है