बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रमा से संगीता की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से आकांक्षा कुमारी से हुई। ये कहती है कि महिलाएँ कई दलहन फसलों की खेती करती है। घर के लिए दाल तैयार करती है। लेकिन घर तक यह रखने से कोई फायदा नहीं होगा। इन फसलों से महिला स्वरोजगार कर सकती है। जैसे मूंगफली उपजा कर उसे तल कर बाजार में बेच सकती है , दाल का बेसन बना सकती है। मशरुम ऊगा कर व्यापार कर सकती है। इस तरह के कई विकल्प महिलाओं के पास है ।