बिहार राज्य के नवादा ज़िला के पकरिब्रमा से संगीता कुमारी की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से धर्मेंद्र कुमार से हुई। धर्मेंद्र कहते है कि आजकल महिलाओं को केवल घर की देखरेख करने वाली ही समझा जाता है। महिला भी खुद को इसी तरह देखती है। घर में महिला चार दीवारी में बंद हो कर रह जाती है। महिला को अपने आप में सशक्त होने के लिए उसे अच्छी शिक्षा लेनी है। अच्छी बाते सीखना ,लोगों के साथ बातचीत करने से उनका विकास होगा और लोग उनके साथ भेदभाव नहीं करेंगे