सभी को नमस्कार , मेरा नाम पिंकी कुमारी है , नवादा मोहलवानी से बोलते हुए , अभय कुमार , मैं एक कहानी सुनाने जा रहा हूँ , मेरा नाम अभय कुम्हाराज है , मैं एक कहानी सुनाने जा रहा हूँ , मैं एक प्यासा कौआ हूँ , एक कौआ बहुत प्यासा था । वह पानी की तलाश में इधर - उधर भटक रहा था जब उसने एक बर्तन देखा , लेकिन बर्तन में बहुत कम पानी था । सभी कंकड़ थे कौवे एक - एक करके कंकड़ के गड्ढे में डालने जाते थे जब उसमें कई कंकड़ गिरते थे , अब पानी ऊपर आ जाता था । बर्तन में अपनी चोंच डालें , आप पानी की चोंच पर आए , पानी नहीं पिया , कौवे ने अपनी प्यास बुझाई और आसमान की ओर उड़ गया ।