वर्ष 2015-16 से 2019-21 की अवधि के दौरान भारत में रिकॉर्ड 13.5 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से मुक्त हुए। नीति आयोग के “राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांकः एक प्रगति संबंधी समीक्षा 2023” में यह दावा किया गया है।36 राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों और 707 प्रशासनिक जिलों के लिए बहुआयामी गरीबी संबंधी अनुमान प्रदान करने वाली इस रिपोर्ट के मुताबिक, बहुआयामी गरीबों के अनुपात में सबसे अधिक कमी उत्तर प्रदेश में आई है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन के अनुसार, एक चक्रवाती प्रसार दक्षिणी झारखंड और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है और मध्य स्तरों तक फैला हुआ है। वहीं आने वाले 24 घंटों के भीतर उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवाती प्रसार के बनने का पूर्वानुमान है।मौसम विभाग ने उपरोक्त मौसम संबंधी गतिविधि को देखते हुए, आज उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात के अलग-अलग हिस्सों, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे कई मेसेज वायरल हो रहे हैं जहां सरकार के पैसे देने की बात कही जा रही है। दरअसल, सरकार की स्कीम्स और योजनाओं के लिए कई बार ऐसे फर्जी मेसेज भेजे जाते हैं। बता दें, सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है। कई बार ठग आपकी पर्सनल डिटेल्स चुराने और ठगी के लिए ऐसे सरकार के नाम पर मेसेज भेजते हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
पिछले एक महीने में कई अहम खाने की चीजों की खुदरा क़ीमतों में तेज़ वृद्धि हुई है। चाहे वह टमाटर, प्याज और आलू जैसी ज़रूरी सब्जियाँ हों या फिर चावल और गेहूं जैसे बुनियादी अनाज और अरहर दाल जैसी ज़रूरी खाद्य सामग्री, बेतहाशा बढ़ी क़ीमतों ने घर की रसोई के बजट को बिगाड़ दिया है।टमाटर की क़ीमत 100-130 रुपये प्रति किलो तक पहुँच गई है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
मौसम विभाग के मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन के मुताबिक, वर्तमान में मौसम संबंधी कई तरह की गतिविधियां जारी हैं, पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान और उससे सटे इलाकों के मध्य और ऊपरी स्तरों पर एक चक्रवाती प्रसार के रूप में सक्रिय है।वहीं मानसून ट्रफ अपने पश्चिमी छोर से अपनी सामान्य स्थिति के दक्षिण में और पूर्वी छोर अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में लगातार जारी है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
भारत में लगातार कोविड-19 के सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।सक्रिय मामलों की संख्या 1,432 के आसपास बनी हुई है। सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,408 थी, जबकि 14 जुलाई को इनकी संख्या 1,396 दर्ज की गई थी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
टमाटर के साथ अगर आलू और प्याज के दाम में भी बढ़ोतरी होती है तो चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई- सितंबर) में खुदरा महंगाई दर छह प्रतिशत तक पहुंच सकती है। यह आशंका एसबीआई ईकोरैप की रिपोर्ट में जाहिर की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक टमाटर के दाम में बढ़ोतरी को अगर आलू-प्याज का साथ नहीं मिला तो दूसरी तिमाही में महंगाई दर 5.8 प्रतिशतके आसपास रह सकती है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया है कि केंद्र सरकार की सोशल साइट्स पर कड़ी नजर है। व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर के अलावा सरकार फोन कॉल की भी रिकॉर्डिंग करवा रही है। व्हाट्सएप और फोन कॉल्स के लिए नए संचार नियम लागू हो रहे हैं। जिसके तहत सभी कॉल्स को रिकॉर्ड कर उन्हें सुरक्षित रखा जाएगा।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
भारत में लगातार कोविड-19 के सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। 12 जुलाई 2023 को सक्रिय मामलों की संख्या 1,413 के आसपास बनी रही । 11 जुलाई 2023 की सुबह आठ बजे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,420 थी, जबकि 10 जुलाई को इनकी संख्या 1,431 दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 46 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 53 लोग कोविड-19 से उबरे हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
इस वर्ष उत्तर भारत में मानसून की बारिश से काफी तबाही मच रही है। कहीं पुल ढह रहे हैं तो कहीं भूस्खलन हो रहा है। उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश से जनजीवन सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। बीते 24 घंटे से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। राजधानी दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्य में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, देश के कई राज्यों में आगामी 24 घंटे में भारी बारिश होने का अनुमान है।