फतुहा। नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर मे एक खड़ी ट्रक के केबिन से पैसा व मोबाइल चोरी करने वाले दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक सबलपुर के ही गोलू कुमार व अमन कुमार है। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व रात में सबलपुर माजार के आगे एक ट्रक खड़ी थी। चालक केबिन बंदकर सो रहा था। इसी दरम्यान दो युवक ट्रक के केबिन की खिडकी की शीशा घिसकाकर करीब तैंतीस हजार रुपए व मोबाइल फोन निकाल लिए। लेकिन दोनों युवक को चोरी करते किसी अन्य ने देख लिया तथा ट्रक चालक को बता दिया। ट्रक चालक इस बात की जानकारी नदी थाना को दिया। नदी थाना पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया तथा मोबाइल व पैसे बरामद कर लिए।नदी थाना एसएचओ अखिलेश सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दनियावां। शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सीमेंट प्लांट के सामने स्थित एक वाइक शो रुम से वाइक खरीदने जा रहे युवक से बदमाशों ने मारपीट कर 98 हजार व सोने की चेन लूट लिए तथा फरार हो गये। पीड़ित आनन्द प्रकाश ने बताया कि वह पैसे लेकर शो रुम के पास पहुंच चुका था लेकिन जैसे ही वहां पर पहुंचा, वैसे ही पांच की संख्या में बदमाशों ने उसे घेर लिया तथा पिस्तौल के वट से मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी होते ही बदमाश उसके पॉकेट से 98 हजार रुपए निकाल लिए तथा गले से सोने की चेन भी छीन लिया। जखमी युवक आनन्द प्रकाश को दनियावां पीएचसी में भर्ती करा इलाज कराया गया। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।
पटना जिले के फतुहा में रेलवे यार्ड के पास एक युवक गोली लगने से घायल हो गया। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस घटनास्थल का निरिक्षण कर वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। जानकारी के अनुसार रेलवे यार्ड स्थित क्वार्टर के पास मुन्ना पासवान का 24 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार किसी काम को लेकर खड़े थे। घायल राजीव का आरोप है कि रात के 10 बजे जब वह रेलवे यार्ड स्थित एक होटल के पास खड़ा था। तभी दो लड़के उस होटल में आए और राजीव को होटल का स्टाफ समझकर कुछ सामान लाने को कहा तो राजीव ने माना कर दिया। इसके बाद दोनो मे मारपीट शुरू हो गई मारपीट इतनी बढ़ गई की दूसरे पक्ष से एक युवक ने दो फायरिंग कर दी। फायरिंग में युवक को गोली दाएं पांव के जांघ पर लगी। घटना के बाद युवक वहीं गिर गया। मौके पर युवक के दोस्तों ने उसे फतुहा सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालात को देखते हुए उसे रेफर कर दिया। युवक को गोली लगने की घटना जब पुलिस को मिली तो फतुहा थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया की घटना स्थल का दौरा कर आसपास में लगे सीसीटीवी को खंगाल जा रहा है। फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।
मंगलवार का दिन बहनों के लिए अच्छी खबर नहीं रही भाई की लंबी आयु के लिए बहनों ने करमा का व्रत रखा करमा के पूजन सामग्री को दूसरे दिन विसर्जन करने का विधान है खुसरूपुर थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने गंगा घाट में गंगा स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण मोमिंदपुर के रहने वाले कामेश्वर प्रसाद के एक 13 वर्षीय किशोर रजनीश कुमार गंगा में डूब गया। बताया जाता है कि जब रजनीश करमा पूजा की सामग्री विसर्जित कर बिना स्नान किया लौट रहा था तभी कुछ लोगों ने इसे अशुभ बताते हुए उसे स्नान करने को कहा इस बात को सुनकर रजनीश गंगा में स्नान करने लगा तो उसका पर नहाने के दौरान ही फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चला गया पानी में डूबने से रजनीश कुमार का कुछ पता नहीं चल पाया है।
Transcript Unavailable.
बीते शुक्रवार को शाम नरैना गांव के पास पुनपुन नदी में एक 66 वर्षीय वृद्ध की डुबने से मौत हो गयी। पुनपुन नदी से उनका शव शनिवार को सुबह मिली। मृतक वृद्ध की पहचान सुकुलपुर गांव निवासी राम कृष्ण कुमार के रुप में हुई है।
खुसरूपुर । प्राथमिक विद्यालय शफीपुर (मोहसिनपुर) उस समय हंगामा हो गया जब सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया(हाथीपांव) की दवा और पेट की कीड़े मारने की दवा अल्वेंडजोल दिया गया । अभी नौ बच्चो को दवा दी ही गयी थी कि एक के बाद एक सभी की तबियत बिगड़ने लगी । तबियत बिगड़ते देख बिद्यालय के प्रिंसिपल तब्बसुम परवीन ने खुसरूपुर पीएचसी को इसकी सूचना दी । इस बीच जैसे ही गांव बालो को इसकी जानकारी मिली घबराये सभी स्कूल पहुचे जिससे अफरातफरी मच गया ।परिस्थिति को देखते हुए बिद्यालय के लोगो ने खुसरूपुर थाना को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुच लोगो को शान्त कराया । इस बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने एम्बुलेन्स भेज सभी बच्चों को अस्पताल ला कर इलाज शुरू किया । शाम तक सभी पीड़ित बच्चो को अस्पताल से छुट्टी दे दी और बर्तमान में सभी बच्चे ठीक है । इस संबंध में पीएचसी की डॉक्टर सुमित्रा ने बताया कि बिद्यालय ने सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ही दवा दी है और इस दवा से इस तरह का रिएक्शन कभी कभी हों जाता है यह भी सामान्य बात है और किसी को घबराने की कोई जरूरत नही है । *बीमार हुए बच्चो की सूची।* सुनीता कुमारी पिता श्लोक रॉय 10 साल खुशी कुमारी पिता अमलेश राय 10 साल आरती कुमारी पिता रौशन राय 10 साल रानी कुमारी पिता तूफानी राय 11 साल विष्णु कुमार पिता अजित दास 11 साल गोलू कुमार पिता इंद्रजीत दस 11 साल वैष्णवी कुमारी पिता अजित दास 9 साल अनुज कुमार पिता विवेक महतो 11 साल अंजलि कुमारी पिता हरेंद्र दास 11 साल