औरंगाबाद जिले के उपहारा थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता को पटना से पहुंची निगरानी (विजिलेंस) टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। थानेदार की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मच गया। गुरुवार सुबह उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव निवासी सनोज कुमार से थानेदार आनंद कुमार गुप्ता 20 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। उसी समय निगरानी की टीम ने पैसा लेते हुए उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक लड़की के अपहरण मामले में प्राथमिकी से तीन आरोपितों के नाम हटाने के लिए थानेदार आनंद कुमार गुप्ता रिश्वत वसूल रहा था। इसी दौरान अचानक निगरानी टीम यहां पहुंच गई और थानेदार को रंगेहाथ दबोच लिया।
फतुहा। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फतुहा की ओपीडी में ड्यूटी देने में डॉक्टर कोताही बरत रहे हैं। आए दिन डॉक्टर ओपीडी से नदारद रहते हैं। बुधवार को अस्पताल में भारी संख्या में मरीज पहुंचे लेकिन ओपीडी कक्ष प्रशिक्षण ले रहे नर्सिंग स्टाफ के द्वारा चलाया जा रहा था। इनलोगों के द्वारा हो रहे मरीजों के इलाज से मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कुछ मरीजों को जैसे ही इसकी भनक लगी कि ओपीडी में प्रशिक्षण ले रहे डाक्टरों द्वारा द्वारा इलाज किया जा रहा है तो वैसे मरीज को घर लौट गए। आम दिनों की तरह बुधवार सुबह आठ बजे से ही सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र में मरीजों का पहुंचना शुरू हो गया था। ओपीडी में 12 बजे तक करीब 200 मरीजों के पर्चे बने थे। लेकिन जब मरीज ओपीडी में पहुंचे तो उन्हें कक्ष में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर मिले। इसके बाद लोग मुख्य डॉक्टर की मांग करने लगे। बीसीएम सुनीता ने बताया कि जल्द ही डॉक्टर आ जाएंगे। हालांकि 11:55 बजे डॉ. प्रिया आईं और छूटे हुए मरीजों का इलाज शुरू हुआ। इस बीच ओपीडी के मुख्य डॉक्टर से इलाज कराने के लिए मरीजों को चार घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
पूर्व मंत्री सह बांकीपुर विधायक नितिन नवीन ने मिशन चन्द्रयान-3 की सफलता पर बयान जारी करते हुए कहा कि यह मिशन हमारे देश के वैज्ञानिकों के पुरुषार्थ और सामर्थ को साबित करने वाला है, प्रक्षेपण से लेकर इसके सफल और सुरक्षित तरीक़े से चंद्रमा के सतह पर स्थापित कर देना विश्व पटल पर भारत को गौरवान्वित करने वाला है । उन्होंने कहा है की अंतरिक्ष विज्ञान में भारत की सफलता की गौरव गाथा के लाइव तस्वीरों के गवाह बनने पर सभी भारतीय ख़ुशी और भावनात्मक जुड़ाव अनुभव कर रहे है । नितिन नवीन ने इस मिशन की सफलता के वास्तविक हक़दार मिशन से जुड़े सभी इंजीनियर तथा वैज्ञानिकों को इसका श्रेय देते हुये उनके प्रति आभार और धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि देश के वैज्ञानिकों ने आज मानव इतिहास में एक नये अध्याय का परचम भारत भूमि के नाम कर दिया है। इसके साथ ही विधायक नितिन नवीन ने प्रधानमंत्री मोदी का भी धन्यवाद किया जिन्होंने जय जवान, जय किसान , जय विज्ञान के नारे से देश के वैज्ञानिकों के मनोबल को बढ़ाने का प्रयास हमेशा से किया है ।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा की चंद्रयान की सफलता को देखने के लिए पूरा देश उत्सुक है। आज पूरे देश में स्कूली बच्चों को चंद्रयान के लॉन्चिंग को दिखाने का कार्यक्रम किया जा रहा है लेकिन बिहार में ऐसा नहीं हो रहा है। कहीं भी अगर हो भी रहा हैं तो छोटे स्तर पर कोई कर रहा होगा तो उसे भी दबाने का काम किया जा रहा है। भारत की ताकत देख रही पूरी दुनिया में आज जहां भी गया हर जगह लोगों में चंद्रयान को लेकर उत्सुतकता देखी जा रही है। लेकिन नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को यह नही दिख रहा है। आज भारत की ताकत को पूरा दुनिया देख रही है और चांद पर पहुंचने का सपना साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बहुमुखी प्रतिभाएं अंतरिक्ष पटल पर स्थापित हो रही है। नरेंद्र मोदी का विजन और इसरो का संकल्प एक साथ मिलकर इसको अंजाम दिया है इसके लिए उन्हें भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं हैं।
मालसलामी थाना क्षेत्र में लूट का योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार, आरोपी के पास से एक देसी कट्टा एक पिस्टल चार जिंदा कारतूस पांच मोबाइल 5 बाइक बरामद ...................... पटना सिटी की मालसलामी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नंदगोला इलाके में छापेमारी कर लूट की योजना बना रहे लुटेरा गिरोह के चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही एक अन्य लुटेरा मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर मौके से फरार हुए लुटेरा गिरोह के एक अन्य सदस्य की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से एक देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस, 2 खोखा, 4 मोबाइल के अलावे पांच मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। गिरफ्तार लुटेरों की पहचान मालसलामी थानाक्षेत्र के छोटी नगला निवासी चंदन कुमार, दहुचक नगला निवासी विकास उर्फ राजा, वैशाली जिले के राघोपुर निवासी रूपेश कुमार और पटना जिले के आशियाना शास्त्री नगर निवासी प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली कि लुटेरा गिरोह के सदस्य किसी बड़ी लूट कांड की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य एकत्रित हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मौके पर ही लुटेरा गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, वही एक लुटेरा मौके से फरार होने में सफल हो गया। पुलिस की माने तो गिरफ्तार लुटेरा गिरोह के सदस्य पूर्व में भी हत्या और लूट मामले में जेल जा चुके हैं। पूरे मामले पर पूछे जाने पर मालसलामी के अपर थानाध्यक्ष गंगासागर प्रसाद ने बताया कि लुटेरा गिरोह के सदस्य नंदगोला स्थित एक मकान में किराएदार के रूप में रहकर आए दिन लूटपाट समेत अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि लुटेरा गिरोह के सदस्य पूर्व में भी हत्या लूट समेत आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लुटेरों की निशानदेही पर लुटेरा गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुट गई है ।।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
नगर परिषद् के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन यादव की पहल पर सात लाख रुपए की लागत से नगर परिषद् के सौजन्य से स्थानीय महारानी चौक के पास एक ऑटो स्टैंड का निर्माण हो रहा है। इस ऑटो स्टैंड में बाउंड्रीवाल के साथ-साथ शौचालय सहित पेय जल की भी व्यवस्था रहेगी।
बीते मंगलवार को जेठुली गांव में एक घर में घुसकर मारपीट करने व तोडफोड के साथ गोलीबारी करने का मामला प्रकाश में आया है। इस सन्दर्भ मेें घर मालकिन किसमिरिया देवी ने दस लोगों को नामजद करते हुए नदी थाने में शिकायत दर्ज करायी है।