Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
पटना- राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में भाग लेने प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक को फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने हरी झंडी दिखाकर पाटलिपुत्र स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने बताया कि महोत्सव में देश भर के कलाकार भाग ले रहे है । सभी कलाकार अपने अपने क्षेत्र के लोक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे । बिहार का छठ पूजा , जट जटिन, होली, सोहर का मंचन किया जायेगा । आज देश में आये दिन जाति, धर्म,भाषा , क्षेत्र और रंग के नाम पर लोगों को बांटने और लड़ाने का षड्यंत्र किया जा रहा है ऐसे तत्वों से हमें सतर्क रहने की जरूरत है । भिन्नता में एकता भारत की पहचान है तो गंगा यमुनी संस्कृति हमारी शान है । उन्होंने युवाओं से अपील किया की जात पात एवं धर्म की भावना से ऊपर उठकर देश हित के लिए आगे आये । मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अरुण कुमार, कैप्टन राम कुमार सिंह , आर पी एफ सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह , एन सी सी अंडर ऑफिसर संगीता कुमारी, सुमित कुमार मौजूद रहे । जत्था में सुधांशू कुमार,रवि कुमार, हिरालाल कुमार, मनी कुमार,शौरभ कुमार ,राहुल कुमार, दीपा कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,मुष्कान कुमारी, आस्था कुमारी,शिखा कुमारी समेत दो दर्जन युवा/युवती शामिल हैं ।
फतुहा। नदी थाना क्षेत्र के गढ़ोचक में शनिवार की देर शाम को एक बाइक खड़ी ट्रक से जा टकराई। इस घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों की मदद से बाइक सवार को फतुहा सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया। जहां युवक की डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया। बाइक सवार वैशाली जिले के राघोपुर फतेहपुर निवासी विरोधी सिंह के 55 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार बयाया जा रहा है। सूचना पर पहुची नदी थाना की पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है। आपको बताते चलें कि सड़क के दोनों किनारे पर ट्रक का खड़ा रहना भी कभी-कभी दुर्घटना का कारण बन जाता है, फिलवक्त पुलिस इस पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं कर रही है।
बिहार के पटना में करबिगहिया इलाके से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने राज्य की शिक्षा व्यवस्था के मुंह पर कालिख पोत दी है। दरअसल यहां एक साथ एक ही बिल्डिंग में 5 स्कूल चलाए जाते हैं। स्कूल के अंदर और बाहर भयंकर गंदगी, कैंपस के अंदर जलजमाव और एक बिल्डिंग जर्जर हालत में है। लिहाजा इसके बाद अब सिर्फ एक दो मंजिला भवन ही बचा है जहां से एक साथ 5 स्कूल चलते हैं। पहले स्कूल दो शिफ्ट में चलता था लेकिन अब एक ही शिफ्ट कर दिया गया हैं। जिससे परेशानी और बढ़ गयी है। 5 टीचर एक ही बोर्ड पर पढ़ाते हैं 5 विषय यहां कुल 400 बच्चे पढ़ते हैं लेकिन कम कमरे और ज्यादा स्कूल होने की वजह से एक ही क्लासरूम में अलग-अलग स्कूल के कुछ क्लास के बच्चे एक साथ बैठते हैं। लिहाजा मजबूरी में एक कमरे में 5 स्कूलों के 5 शिक्षक एक साथ पढ़ाते हैं। मजबूर शिक्षक एक ब्लैकबोर्ड को ही चॉक से 5 भाग मे बांटकर 5 टीचर 5 अलग-अलग विषय पढ़ाते हैं। इसको लेकर शिक्षकों ने कहा कि वे अपने-अपने छात्रों को पहचानते हैं, बच्चे भी अपने विषय के टीचर की तरफ देखकर सुनते हैं। लेकिन इस तरह पढ़ाने से काफी दिक्क़ते होती हैं। वहीं इसी भवन की एक क्लास में दो टीचर एक साथ पढ़ाते मिले। एक टीचर पांचवीं को तो दूसरे टीचर सांतवी क्लास के बच्चों को पढ़ा रहे थे। शौचालय में रखा जाता है खाने-पीने का सामान। इतना ही नहीं, यहां क्लासरूम में ही पीछे के हिस्से में दो स्कूलों का दो चूल्हे पर खाना बनता है। जगह की कमी होने के कारण शौचालय को खाने पीने की चीजों का स्टोर रूम बना दिया। खाने पीने की चीजें जैसे चावल की बोरियां शौचालय में रखी जाती हैं। दो स्कूल का स्टोर रूम दो शौचालय को बनाया गया है। इस शौचालय का इस्तेमाल अब इसी काम के लिए किया जाता है। एक NGO की तरफ से नया शौचालय बनाया जा रहा है, लेकिन सोख्ता पहले से जाम है, ऐसे में नया शौचालय भी किसी काम का नहीं होगा। छात्रों के लिए पीने का पानी भी नहीं स्कूल में पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है। बगल में एक मंदिर से पाइप के जरिये पानी स्कूल की छत पर बने टंकी तक लाने की व्यवस्था खुद शिक्षकों ने की थी। लेकिन मंदिर का मोटर जल गया जिसके बाद पानी नहीं आ रहा है। इस स्कूल में 11 महिला रसोईया हैं, इनके लिए खाना बनाने के लिए पानी दूर से लाना सबसे बड़ी समस्या है। इतना ही नहीं इनका 4 महीने से (1650 रुपए मासिक) वेतन भी बकाया है।
समाहरणालय की स्थापना शाखा में लिपिक हैं। इन्होंने वर्ष 2022-23 में नई दिल्ली में नवम्बर, 2022 में आयोजित कैरम, 50वॉ एस.आर. राष्ट्रीय कैरम चैम्पियनशिप, 2022 प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान (रजत पदक) प्राप्त किया था। इनकी इस उपलब्धि पर राज्य सरकार द्वारा दिनांक 29 अगस्त, 2023 को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बिहार राज्य खेल सम्मान (राष्ट्रीय श्रेणी) से अलंकृत किया गया था। जिलाधिकारी ने कहा कि सुश्री कर्ण की इस उपलब्धि से हमारे जिला एवं राज्य का सम्मान बढ़ा है। समाहरणालय के कर्मी के तौर पर खेल के क्षेत्र में भी ये बहुत अच्छा काम कर रही हैं। उन्होंने इनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि कैरम के क्षेत्र में वे भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
फतुहा. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से पटना जिला के फतुहा प्रखंड के +2 हाई स्कूल फतुहा मे प्राचार्य सुभाष चंद्र जी के छत्रछाया में पटना जिला के आपदा मित्र रवि प्रकाश की ओर से विद्यालय के बच्चे को बाल विवाह,दहेज उन्मूलन एवं नशा मुक्ति,सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर विद्यालय के बच्चे को किया गया जागरूक वही आपदा मित्र रवि प्रकाश ने बताया कि, सड़क पार करते समय पहले दाएं,फिर बाएं तथा सामने देखकर सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ही सड़क पर करें, दो पहिया गाड़ी चलाते समय हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करें, और बच्चों को आपदा से डरने की जरूरत नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है वही स्कूल के लिपिक ठाकुर दिनेश कुमार सिंह जी ने बताया कि आपदा मित्र रवि प्रकाश जी के द्वारा लगातार हमारे विद्यालय में बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाते रहते हैं
खुसरूपुर।प्रखंड के हरदासबीघा पंचायत के जगमालबीघा गांव में चार गाय लंपी स्किन रोग से पीड़ित हो गई है।किसानों के अनुसार यह तेजी से फैल भी रही है।बताया जाता है कि यह बीमारी खासकर गायों में हो रही है ।इस रोग से ग्रसित जानवरों के शरीर पर चकते गांठे उभर आई है। पीड़ित पशुओं को बुखार भी आ रहा है जिसके कारण पशु खाना कम खा रही है।तेजी से फैल रही इस बीमारी को लेकर प्रखंड के पशुपालक परेशान है।पशु अस्पताल में डाॅक्टर की कमी और दबा की अनुपलब्धता ने पशुपालकों की परेशानी और बढ़ा दी है।प्रखंड के पशुपालक आम तौर पर झोले छाप ग्रामीण डाक्टरों व देहाती जड़ी बूटियों से ईलाज करा रहे हैं।गांव के किसान राजू सिंह,रौशन सिंह,अनिल सिंह एवं अरबिंद शर्मा की गाय बीमारी से पीड़ित है।किसानों ने बताया कि मवेशी अस्पताल को सूचना दी गई पर कोई देखने तक नही आया है। समुचित ईलाज के अभाव में पशुओं में इस बिमारी का फैलाव तेजी से बढ़ रही है।
फतुहा थाना के सुरगापर गांव में दूध के बकाए रुपए की विवाद में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुरगापर निवासी शिवजी प्रसाद के पुत्र प्रदीप कुमार(35), कौलू यादव के पुत्र शैलेश कुमार (40) एवं स्व. भिखारी सिंह के पुत्र जय सिंह(50) के रूप में हुई है।घटना में मिंटुस कुमार(22) गोली लगने से जख्मी है जिसे पटना रेफर किया गया है।बताया जाता है कि एक पक्ष के लोग दूध के बकाए रुपए की मांग को लेकर दूसरे पक्ष के यहां गए थे।बातचीत में विवाद बढ़ा और नौबत गोलीबारी तक पहुंच गई।हालांकि विवाद को लेकर पंचायत होनी थी।पर इसके पूर्व ही दोनो पक्ष आपस में भिड़ गए।दोनों ओर से असलहे की इंतजाम की सूचना ग्रामीणों को थी।सूचना पर डीएसपी सियाराम यादव आसपास के कई थानों की पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे और देर रात ही लाशों को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भिजवा दिया। चर्चा के मुताबिक घटना का कारण जमीनी विवाद से भी इंकार नही किया जा सकता।बकौल डीएसपी घटना के कारणों की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।घटना की खबर से इलाके में दहशत कायम हो गई है।
फतुहा थाना क्षेत्र के दौलतपुर मेट्रो स्टॉक यार्ड के समीप फोरलेन पर बेलगाम हाईवा ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार दो महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दुर्घटना में ऑटो सवार तीन अन्य महिला और ऑटो ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। आनंद फानन में गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जाती है। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमएमसी भेज दिया है। बताया जाता है। ये सभी अपने घर जक्कनपुर से जगदंबा स्थान पूजा करने जा रहे थे। गौरव कुमार दैनिक भास्कर पटना।