शुक्रवार को मोजीपुर हाट से वाइक चोरी कर भाग रहे युवक को नदी थाना की पुलिस ने बाइक की पीछा कर दबोच लिया। बाइक समेत उसे थाने लाया गया। बाद में पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

स्थानीय पुलिस ने साढ़े नौ लीटर टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ एक धंधेवाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेवाज एक बैग में रखकर शराब को कंही डिलेवरी के लिए ले जा रहा था। थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद के मुताबिक आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मध्य विद्यालय डुमरी के प्रांगण में जन संवाद कार्यक्रम एसडीओ पटना सिटी की अध्यक्षता में किया गया। संचालन बीडीओ फतुहा के द्वारा किया गया। एसडीओ पटना सिटी ने सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

फतुहा। रुकुनपुर पंचायत के दौलतपुर बरैयाखुर्द के राणा टोला में गुरुवार को भी दो मवेशी की मौत हो गयी जिसमें एक गाय और उसके बच्चा शामिल है। अब मरने वाली मवेशियों की संख्या 12 पहुंच चुकी है। गुरुवार को विजय सिंह व सत्येंद्र नारायण सिंह की बिमार मवेशी की मौत हो गयी। गुरुवार को भी पशु चिकित्सा प्रभारी डा विधाधर विनायक गांव पहुंचे और बचे हुए मवेशियों को बारीकी से जांच की। उन्होने बताया कि स्पष्ट रुप से बिमारी का पता नही चल रहा है लेकिन जो दिखाई दे रहा है, उससे प्रतीत होता है कि मवेशी सेमरन फीवर से पीड़ित हो रहे हैं। उन्होने बताया कि शुक्रवार को पटना से एक टीम आएगी जो मवेशियों का सैम्पल लेकर लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। वहीं पशुपालकों का कहना है कि पहले मवेशी को तेज बुखार आता है, खाना पीना छोड़ देता है, पैर से लाचार हो जाता है तथा कुछ ही देर में उसकी मौत हो जा रही है। विदित हो कि बीते बुधवार को दस मवेशी को अज्ञात बिमारी से मौत हो गयी थी।

जब जुनून सवार होता है तो आदमी आसमान से भी तारे तोड़ ले आते हैं। ऐसा ही एक वाक्या बलवा गांव में हुई जंहा के ग्रामीणों ने श्रमदान कर टुटे तटबंध की मरम्मत की और हजारों एकड़ खेत में लगे धान की फसल को बर्बाद होने से बचा लिया।

फतुहा। नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर मे एक खड़ी ट्रक के केबिन से पैसा व मोबाइल चोरी करने वाले दो युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक सबलपुर के ही गोलू कुमार व अमन कुमार है। बताया जाता है कि दो दिन पूर्व रात में सबलपुर माजार के आगे एक ट्रक खड़ी थी। चालक केबिन बंदकर सो रहा था। इसी दरम्यान दो युवक ट्रक के केबिन की खिडकी की शीशा घिसकाकर करीब तैंतीस हजार रुपए व मोबाइल फोन निकाल लिए। लेकिन दोनों युवक को चोरी करते किसी अन्य ने देख लिया तथा ट्रक चालक को बता दिया। ट्रक चालक इस बात की जानकारी नदी थाना को दिया। नदी थाना पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया तथा मोबाइल व पैसे बरामद कर लिए।नदी थाना एसएचओ अखिलेश सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Transcript Unavailable.

फुलवारीशरीफ़ मे बुधवार को आथिर्क अनुसंधान केंद्र एवं आरटीई, फोरम कीओर से एवं फुलवारी जागृति केंद्र के सहयोग से एतवारपुर मध्य विधालय में 12 बजे विधालय प्रबंधन समिति सदस्यों एवं पदाधिकारियों को बैठक आयोजित की गई. बैठक में विधालय प्रबंधन समिति के नियमावली पर विस्तार से चर्चा की गई.इसके साथ ही विधालय शिक्षा समिति के मजबूतीकरण पर प्रकाश डाला गया. बैठक में फुलवारी जागृति केंद्र के सचिव एवं आरटीई फोरम के पटना जिला संयोजक ने सदस्यों को बोलने के लिए प्रेरित किया. सदस्यों ने कहा कि भवन निर्माण कर मध्य से उच्च विद्यालय होना चाहिए, शौचालय का नियमित सफाई करना चाहिए, मध्याह्न भोजन के राशि को बढ़ाने की मांग करते हैं ताकि भोजन की गुणवत्ता अच्छा हो. बैठक में बबीता देवी, मीना देवी, सचिव मधुबाला देवी,रीना देवी, सुरेश सर प्रधानाध्यापक अमृत कुमार समेत कुल 24 लोग भाग लिए.