Transcript Unavailable.
खुसरूपुर।थाना क्षेत्र के केलवारिया गांव में दुर्गा प्रसाद के घर मे अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर शनिवार की रात करीब तीन लाख रुपये की जेवरात एवं कीमती सामानों को लूट ले गए। पीड़ित दुर्गा प्रसाद ने बताया कि रात्रि में करीब बारह बजे के बाद अज्ञात चोर उंनके घर के छज्जे के सहारे घर मे दाखिल हो गया। उसके बाद उसने घर का मुख्य दरवाजा को खोल कर अपने साथियों घर में दाखिल करा दिया।घर में घुसे अपराधियों ने गृहस्वामी एवं उनकी पत्नी को जबरन कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने घर में रखे आलमीरा को तोड़ दिया और लॉकर में रखे सोने के जेवरात निकाल लिया।आलमीरा में रखे पचास हजार नगदी भी ले लिया।घर से तीन सूटकेस साथ ले गया और रेलवे लाइन के किनारे तोड़ कर कीमती सामान उड़ा लिया।घटना की सूचना पर पुलिस रात में पहुंची और छानबीन में जुट गई।घटना को लेकर लोगों में दहशत व्याप्त है।
फतुहा। रविवार को स्थानीय गंज पर स्थित सरगम संगीत सांस्कारिक कला संस्थान में देश के महान पार्श्व गायक रहे मुकेश की पुण्यतिथि मनाई गई। संस्थान के कलाकारों द्वारा उनके गाए गीत को एक से एक बढ़कर प्रस्तुति दी तथा गायक मुकेश के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके गीतो पर कलाकारों ने प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध भी कर दिया। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र विद्यार्थी ने किया। धर्मेंद्र कुमार, सोनाली शर्मा,शशि शास्त्री व धीरज कुमार ने जंहा मुकेश के गाये गीतो की प्रस्तुति दी, वहीं मोहम्मद शबबीर,रंजय कुमार व रवि शर्मा ने संगीत इंस्ट्रूमेंट बजा लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
फतुहा। रविवार को सुबह राजद सुप्रीमो लालु प्रसाद यादव एकाएक अपने एक बस पर सवार होकर सबलपुर स्थित निर्माणाधीन सिक्स लेन पहुंचे तथा वंहा से एक स्टीमर पर बैठ राघोपुर के लिए निकल गये। अचानक पुल के दस नम्बर पाया के पास से उन्होने स्टीमर को वापस लौटने को कहा। वह वापस सबलपुर सिक्स लेन घाट पहुंचकर उसी बस में सवार हो गये और सड़क रास्ते से बख्तियारपुर के लिए निकल गये। इस दरम्यान उन्होने कुछ भी नही कहा। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सबलपुर में बन रहे सिक्स लेन का निरीक्षण करने पहुंचे थे तथा राघोपुर के दियारा क्षेत्र में गंगा से हो रहे कटाव का निरीक्षण करना चाहते थे। लेकिन बिना राघोपुर गये ही वापस लौट गये। इस दरम्यान सबलपुर में सिक्स लेन पुल के डिप्टी प्रोजेक्टर श्री नाथ जी मौजूद थे।
Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के पटना ज़िला से इच्छा देवी ,पटना मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिला है। उन्हें आवास ,राशन कार्ड का लाभ नहीं मिला। नल जल योजना का लाभ भी नहीं मिला
Transcript Unavailable.
फतुहा। पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से कुल 45 लीटर देसी शराब बरामद किया है। दोनों जगहों से धंधेवाज फरार हो चुके हैं। जंहा फतुहा थाना की पुलिस ने डुमरी गांव से 15 लीटर देसी शराब बरामद किया है। साथ में धंधेवाज का एक वाइक भी जब्त किया है। वहीं नदी थाना की पुलिस ने स्थानीय श्मशान घाट से एक बोरे में पैक 30 लीटर शराब बरामद किया है। श्मशान घाट पर धंधेवाज द्वारा शराब बेचे जाने का काम किया जा रहा था। इस बात की पुष्टि दोनों थाना के एसएचओ द्वारा की गई है।
फतुहा। श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री सुरेंद्र राम एवं अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेंद्र के आदेश के आलोक में फतुहा के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने फतुहा प्रखंड के मोमिनपुर पंचायत के वरुणा गांव एवं कोलहर पंचायत के जर्नादनपुर गांव एवं विक्रमपुर पंचायत के विक्रमपुर गांव में जाकर एक शिविर के तहत बिहार शताब्दी योजना एवम बिहार प्रवासी योजना द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के विषय में ग्रामीणो को जानकारी दी। उनके द्वारा निबंधित श्रमिकों को मिलने वाला कुल 15 प्रकार का अनुदान के विषय में विशेष रूप से जानकारी दी गई। निबंधित श्रमिकों के दो पुत्री के विवाह के लिए 50000 हजार रुपए व मैट्रिक एवं इंटर प्रथम श्रेणी से पास करने पर नगद पुरस्कार परसेंटेज के हिसाब से 10000 एवं15000 एवं और 25000, प्रदान किए जाने की जानकारी दी गयी।मातृत्व लाभ मे 90 दिन का मजदूरी के साथ ही स्वाभाविक मृत्यु के मामले में ₹200000 रुपए एवं दुर्घटना मृत्यु होने पर₹400000 की राशि दिए जाने की भी ग्रामीणो को दी गयी। निबंधन नही करा पाने वाले श्रमिक को निबंधन कराने के लिए प्रेरित किया गया।
Transcript Unavailable.