मंगलवार को फतुहा दनियावां प्रखंड के आशा कार्यकर्ता एक जुट होकर फतुहा अस्पताल में जमकर प्रदर्शन किया। काफी संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं व फेसीलेटरो ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
मंगलवार की देर शाम स्टेट हाइवे पर कल्याणपुर के पास एक वाइक व साइकिल की टक्कर हो गयी। इस घटना में साइकिल सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। तत्काल सीएचसी लाया गया लेकिन गंभीर हालत रहने के कारण साइकिल सवार को पटना के लिए रेफर कर दिया गया।
बिहार राज्य, पटना जिला के बादिकवा से हमारी श्रोता कह रही हैं कि, इनके पास राशन कार्ड नहीं है
बिहार राज्य, पटना जिला से शोभा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्हें खाने की समस्या है और इन्हें सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है। इनका कहना है की इनके पास ना ही शौचालय है ना ही आवास और ना ही राशन कार्ड
Transcript Unavailable.
मंगलवार को देवीचक स्थित भाजपा महिला मोर्चा के जिला मंत्री पूनम केसरी के आवास पर जिला उपाध्यक्ष प्रतिमा पाण्डेय, फतुहा नगर मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी,नगर मंत्री रवि प्रकाश पाण्डेय, महिला मोर्चा के फतुहा नगर अध्यक्ष अंजु मिश्रा के साथ बैठक हुई।जिसमें फतुहा नगर महिला मोर्चा के कार्यसमिति के गठन पर विचार -विर्मश हुआ।।
फतुहा। शहर के दरियापुर कटैया घाट स्थित रामजानकी मंदिर प्रांगण के खाली बने जमीन पर सामुदायिक भवन बनेगा।इसकी धोषणा पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने की है। इस अवसर पर वरीष्ठ पत्रकार अरूण कुमार पांडेय, भाजपा नेता ई०सत्येन्द्र सिंह, अरविंद यादव,नगर मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी, शोभा देवी,अरूण झा,अनामिका अग्रवाल, सुजीत कुमार आदि मौजूद थे।
फतुहा।नगर में सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा की ओर से नगर अध्यक्ष सुजीत कुमार के द्वारा बिहार सरकार के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान चलाया गया ।इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने बताया की यह हस्ताक्षर अभियान पूरे प्रदेश में भाजपा युवा मोर्चा के द्वाया चलाया जा रहा जिसमें बिहार में आराजकता, भष्ट्राचार, कानून -व्यवस्था की खराब स्थिति सहित सरकार द्वारा 10 लाख नौकरी देने के वादे को सरकार से जबाब मांग रहे है। मौके पर नगर मंत्री रवि प्रकाश, हिमांशु कुमार,विशाल कुमार,रौशन कुमार सहित दर्जनों मौजूद थे।
फतुहा। एसीसी सीमेंट के नए प्रोडक्ट के साथ सोमवार को एक रैक फतुहा यार्ड में पहुंचा। रैक पहुंचने पर कम्पनी के अधिकारियों द्वारा गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया गया। कंपनी के बिहार लॉजिस्टिक्स हेड चंदन कुमार ने बताया कि अडानी सीमेंट का यह नया एसीसी कंक्रीट प्लस सीमेंट गुणवत्तापूर्ण है तथा बाजार में इसकी काफी मांग है। सोमवार को इस सीमेंट के 42 वैगन का रैक फतुहा पहुंचा। आगे भी इसकी आपूर्त्ति की जाती रहेगी। इस अवसर पर बिहार सेल्स हेड आकाश कुमार, फतुहा सीएफए अजय गुप्ता, पटना एरिया इंचार्ज प्रेमरंजन, कस्टमर सर्विस के कैसर जावेद आदि मौजूद थे।
Transcript Unavailable.