शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगिरियावा गांव में स्थित जेइओ फास्ट फूड्स फैक्ट्री में एक मजदुर की गिरकर मौत हो गयी। हालांकि फैक्ट्री में कार्यरत सहयोगी अचेत समझ दनियावां स्थित पीएचसी में ले गये लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चौराहा स्थित डाकघर का प्रिंटर महीनों से खराब है। इसे लेकर जंहा डाकघर का कामकाज ठप्प पड़े हैं, वहीं उपभोक्ता से लेकर डाक कर्मी तक प्रिंटर के खराब रहने से अच्छे खासे परेशान हैं। कई उपभोक्ताओं का काम तो महीने से पेंडिंग पड़ा है।
शनिवार को विधुत विभाग के कनीय अभियंता बबलू कुमार ठाकुर ने एक महिला के विरुद्ध 87 हजार का राजस्व क्षति बताते हुए विधुत चोरी के आरोप में थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी है।
नदी थाना पुलिस ने शनिवार को सिक्स लेन सबलपुर के पास से दस केन बीयर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक दियारा क्षेत्र के सैदा बाद गांव निवासी सनोज कुमार है।
बीते दिनों रुकुनपुर पंचायत के दौलतपुर बरैयाखुर्द के राणा टोला में हुई 12 मवेशियों के मौत को लेकर शुक्रवार को पशु चिकित्सकों की एक टीम पटना से उक्त गांव में पहुंची। बिहार राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन समिति की ओर से पहुंचे इस टीम ने बिमार मवेशियों के साथ साथ बिमार नही रहे मवेशियों के रक्त का अलग अलग सैम्पल एकत्र किया तथा उसके चारा का भी सैम्पल एकत्र किया।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
शुक्रवार को मोजीपुर हाट से वाइक चोरी कर भाग रहे युवक को नदी थाना की पुलिस ने बाइक की पीछा कर दबोच लिया। बाइक समेत उसे थाने लाया गया। बाद में पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
स्थानीय पुलिस ने साढ़े नौ लीटर टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ एक धंधेवाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेवाज एक बैग में रखकर शराब को कंही डिलेवरी के लिए ले जा रहा था। थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद के मुताबिक आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
मध्य विद्यालय डुमरी के प्रांगण में जन संवाद कार्यक्रम एसडीओ पटना सिटी की अध्यक्षता में किया गया। संचालन बीडीओ फतुहा के द्वारा किया गया। एसडीओ पटना सिटी ने सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
